प्रयागराज ।
एग्रीकल्चर चौकी अंतर्गत महेवा क्षेत्र में रात्रि लगभग 9:00 बजे से दुर्गा पूजा पंडालो भक्तो और महिला शक्तियों एवम बहु बेटियो की
सुरक्षा व रक्षा की दृष्टि से पुलिस बल के साथ अपने हमराहियों को लेकर गस्त में निकले हुए थे उसी दौरान लगभग रात्रि 10:00 बजे के करीब सूचना मुखविर के द्वारा आती है कि महेवा पश्चिम पट्टी के यमुना कछार क्षेत्र व विद्यापीठ के अंतर्गत जुवारियों की सूचना मिलते ही मौके में पुलिस पहुंची बाकी लोग भाग खड़े हुए परंतु सुरेंद्रर और चीनी पैसे के बंटवारों को लेकर आपस में लड़ रहे थे पुलिस को आता देख चीनी मौके से भाग खड़ा हुआ परंतु सुरेंद्रर पुलिस की गिरफ्त में आ गया उसी के बताने के अनुसार पुलिस को चीनी का घर चिन्हित करवाया गया घर पर जाकर देखा गया तो चीनी वहां से भी भाग खड़ा हुआ पुलिस के पूछने पर चीनी का घर है कि किसी और घर का है परंतु सुरेंद्रर ने बार-बार यही बताया कि चीनी यही सोता है और रहता है इस बीच प्रभारी द्वारा बताया गया कि जो शोसल मीडिया व फेसबुक मोबाईल पर वायरल होने वा गलत संदेश की
सूचना बिपच्छीयो द्वारा पुलिस पर आरोप लगाया गया आरोप निराधार है।