गांधी और शास्त्री के आदर्श हमारे लिए प्रेरणा स्रोत - महेंद्र पाल,
मां अभिराजी जगदीश पाल मेमोरियल इंटर कालेज में धूम धाम से मनाई गई जयंती
दुर्गागंज प्रतापगढ़। सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश देने वाले महात्मा गांधी और सादगी ईमानदारी के प्रतिमूर्ति भारत के दूसरे प्रधानमंत्री जय जवान जय किसान के की आवाज परम् श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने निबंध गीत भाषण प्रतियोगिता आयोजित कराने के साथ प्रभातफेरी निकाल कर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे के नारों से गुंजायमान किया रैली का नेतृत्व कक्षा 12 की छात्राओं में खुशी यादव मोहिनी सिंह पाल खुशबू पटेल ममता गौतम काजल यादव और छात्रों में प्रिंस विकास अखिलेश पटेल सहभागिता की
शिक्षकों में अनुपम विश्वकर्मा संतोष सरोज शोभित रावत धीरज शिवकुमार पटेल सीमा पाल शालिनी ममता मनीषा खुशबू अनामिका तिवारी सहित अभिभावक भी मौजूद रहे।