उपखंड अधिकारी करेलाबाग द्वारा लगाया गया कैंप
प्रयागराज उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर पावर कार्पोरेशन के चेयरमैन द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों को राजस्व वसूली को लेकर कैंप लगाया जा रहा है उच्चाधिकारियों के आदेश के अनुपालन में मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अधिशाषी अभियंता करेलाबाग मीत रंजन प्रसाद वा उपखंड अधिकारी करेलाबाग राजवीर सिंह कटारिया अवर अभियंता साबिर अली ने करेला बाग में बिजली का कनेक्शन देने के लिए कैंप लगाया गया गया जिसमें 20 लोगो ने बिजली का कनेक्शन लेने के लिए आवेदन किया कैंप में जिन लोगों का बिजली बिल गड़बड़ था उन लोगो ने भी आवेदन किया
अवर अभियंता साबिर अली ने बताया कि अभी कैंप लगातार लगता रहेगा जिन लोगों का बिजली का कनेक्शन न हो वे तत्काल कैंप का फायदा उठाकर अपना कनेक्शन करवा ले इससे अच्छा मौका फिर नहीं मिलेगा