कटिया लगाकर बिजली चोरी कर रहे 12 लोगो के खिलाफ हुई एफआईआर
6 बड़े बकायदारों के काटे गए बिजली के कनेक्शन
लाखों की हुई राजस्व वसूली
रसूलपुर में कैंप लगाकर कई लोगो को फ्री में दिए गए कनेक्शन
प्रयागराज उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार सिंह के निर्देश पर अधिशाषी अभियाता मीत रंजन प्रशाद के कुशल निर्देशन में उपखंड अधिकारी करेलाबाग राजवीर सिंह कटारिया वा उपखंड अधिकारी साबिर अली ने करेली छेत्र में 6 बड़े बकायदारों के बिजली के कनेक्शन काट दिए
इसी प्रकार करेलाबाग के रसूलपुर में अवर अभियंता साबिर अली ने बिजली विभाग कर्मचारियों के साथ कैंप लगाकर 20 लोगो को मुफ्त में बिजली के कनेक्शन दिए गए और जिसका बिजली का बिल गड़बड़ था उसका बिल कैंप के माध्यम से सही करवाया गया इसी क्रम में अवर अभियंता करेली प्रथम अभिनव मौर्य ने बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ कटिया लगाकर बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमे 12 लोग अवैध रूप से कटिया लगाकर बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए अवर अभियंता द्वारा सभी लोगो के खिलाफ बिजली चोरी अधिनियम के तहत कारवाही की गई
उपखंड अधिकारी करेली राजवीर सिंह कटारिया ने बताया कि जो भी पांच हजार के ऊपर वाले बकायदार हैं वे तत्काल अपना बिजली का बिल जमा कर दे नहीं तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा यदि कनेक्शन कटने के बाद दोबारा बगैर पैसा जमा किए हुए बिजली का उपयोग करते हुए पकड़े जाने पर विद्युत अधिनियम के तहत कड़ी से कड़ी कारवाही की जाएगी
उन्होंने कहा कि इस समय करेली में बिजली के कनेक्शन के लिए जगह जगह फ्री में विधुत काम लगाते जा रहे हैं जिनका कनेक्शन न हो वे लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में कैंप का लाभ लेते हुए अपना कनेक्शन करवा ले
प्रयागराज से मोहम्मद नईम