*बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान 24 उपभोक्ताओं के खिलाफ हुई एफआईआर*
प्रयागराज दिनांक 19 सितंबर 2024 को इंजीनियर राकेश कुमार पाल के नेतृत्व में लवकुश कुमार बिंद 33/11 के विद्युत उपकेंद्र कल्याणी देवी के क्षेत्र अटाला,हसन मंजिल और दरियाबाद मे चेकिंग किया गया जिसमें 24 उपभोक्ताओं के खिलाफ मीटर के अतिरिक्त कटिया लगाकर विद्युत का उपभोग करते हुए पाया गया जिनके खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई गई एवं उनके विरुद्ध असेसमेंट की नोटिस जारी करने की कार्रवाई की जा रही है साथ ही साथ सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से एवं जनता से अनुरोध है कि उर्जीकृत लाइन से कटिया लगाने और हटाने का कार्य न करें क्युकी इससे कोई दुर्घटना और विद्युत तंत्र जैसे ट्रांसफार्मर,केबल मे शॉर्ट शर्किट से खराबी आ सकती है। जिनके पास कोई कनेक्शन नहीं है वह विद्युत संयोजन करा लें एवं जिनके पास कनेक्शन है वह मीटर से ही विद्युत का उपयोग करें।