*थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 मोटरसाइकिल बरामद*
थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0 387/2024 धारा 303(2) से सम्बन्धित 02 अभियुक्त 1. देवा भारतीया उर्फ देवका पुत्र संतोष भारतीया निवासी 12/64 कसारी मसारी, थाना धूमनगंज, जनपद प्रयागराज, 2. राज भारतीया पुत्र राम कुमार भारतीया निवासी कसारी मसारी चकिया, थाना धूमनगंज, जनपद प्रयागराज को आज दिनांक-16.08.2024 को मुखबिर की सूचना पर कृष्ण विहार कॉलोनी के गेट के पास थाना क्षेत्र धूमनगंज से गिरफ्तार कर कब्जे से 01 मोटरसाइकिल (रजि0नं0 UP 60 AA 9782 हीरो सुपर स्प्लेंडर) बरामद की गयी । बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 317(2) की बढ़ोत्तरी की गयी। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।