*भारत स्काउट और गाइड उ. प्र. की प्रादेशिक स्तरीय जिला स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन कार्यशाला का हुआ विधिवत शुभारम्भ*
आज प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र ममफोर्डगंज प्रयागराज में भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के तत्वाधान एवं प्रादेशिक मुख्यायुक्त डा. प्रभात कुमार जी के मार्गदर्शन में एवं महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्रीमती कंचन वर्मा, शिक्षा निदेशक बेसिक श्री प्रताप सिंह बघेल जी के निर्देशानुसार जिला स्काउट मास्टर/ जिला गाइड कैप्टन की तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ ध्वज शिष्टाचार के साथ किया गया।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि श्रीमती तनुजा त्रिपाठी सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक प्रयागराज मण्डल,विशिष्ट अतिथि श्री नरेंद्र प्रताप सिंह सचिव लोक सेवा आयोग प्रयागराज, श्री डी.के. सिंह पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक देवरिया,श्री कुबेर सिंह प्रबंधक भारत स्काउट गाइड इंटर कॉलेज प्रयागराज उपस्थित रहे। प्रादेशिक संगठन आयुक्त (स्काउट) श्री हीरालाल यादव, प्रादेशिक संगठन आयुक्त (गाइड) श्रीमती कामिनी श्रीवास्तव ,सहा. प्रादेशिक संगठन कमिश्नर मेरठ एवं सहारनपुर मण्डल श्री मयंक शर्मा, सहा. प्रादेशिक संगठन आयुक्त प्रयागराज मण्डल श्री कमलेश द्विवेदी,सहा. प्रादेशिक संगठन आयुक्त आजमगढ़ एवं बस्ती मण्डल श्री नौशाद अली और सहा. प्रादेशिक संगठन आयुक्त लखनऊ एवं झाँसी मण्डल श्रीमती पूनम संधू द्वारा पंजीकरण एवं प्रतिभागियों का परिचय प्राप्त करकर चार ग्रुप बनाकर जिला स्काउट मास्टर एवं जिला गाइड कैप्टन के दायित्व एवं अधिकारों पर व्यापक चर्चा की गई।
मुख्य अतिथि महोदय द्वारा इस अवसर पर स्काउटर- गाइडर के साथ पौधे भी रोपित किए गए। प्रदेश से आए हुए 105 प्रतिभागी स्काउटर और गाइडर द्वारा प्रतिभा किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य रूप से श्री कुलदीप शुक्ला,सुश्री दपिंन्द्र कौर,श्री अकबर अली,सुश्री व्यंजन सिंह,श्री सुनील द्विवेदी, श्रीमती सत्यमबदा द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए कार्यशाला में राजेंद्र त्रिपाठी,निकहत परवीन, रेखा सैनी,प्रतिमा शुक्ला,निरुपमा वाजपेई,ज्योति सिंह,महेश ,कुलदीप सिंह, भावना सिंह,डॉ.रितु वार्ष्णेय,प्रफुल्ल कुमार, अंकुर त्यागी, सुधा शर्मा, भारती शर्मा आदि स्काउटर और गाइडर द्वारा ग्रुप चर्चा प्रस्तुत की गई।