मुख्य विकास अधिकारी ने मतदाता जागरूकता हेतु निकालीं गई पिंक बाईक रैली का फीता काट कर किया शुभारंभ

0

 मुख्य विकास अधिकारी ने मतदाता जागरूकता हेतु निकाली गयी पिंक बाईक रैली का फीता काटकर किया शुभारम्भ

         


        लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत आज दिनांक 26.04.2024 को पूर्वान्ह 10 बजे प्रधान डाकघर प्रयागराज से बाईक रैली प्रारम्भ होकर गिरजाघर होते हुए सुभाष चैराहा से आगे डाॅयट कार्यालय सिविल लाइन्स चैराहे पर समाप्त हुई। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग एवं भारतीय डाक विभाग के संयुक्त समन्वय से बाईक पिंक रैली का आयोजन हुआ जिसमें लगभग 300 लोगों ने प्रतिभाग किया। पिंक बाईक रैली का शुभारम्भ जी0पी0ओ0 कार्यालय के प्रांगण पर गौरव कुमार मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज, गौरव श्रीवास्तव, निदेशक भारतीय डाक सेवायें परिक्षेत्र प्रयागराज के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। शुभारम्भ कार्यक्रम में दिनेश सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी, प्रवर डाक अधीक्षक अभिषेक श्रीवास्तव, प्रवर डाक पाल राजेश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश यादव बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर-2, विभाकर शुक्ला वरिष्ठ प्रवक्ता सहित बाल विकास एवं डाक विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधिकाधिक मतदाओं को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जोड़ते हुए बाईक पिंक रैली के माध्यम से 25 मई, 2024 को अपने मताधिकार का प्रयोग किये जाने का आह्वाहन किया गया। बाईक पिंक रैली के साथ-साथ बाल विकास विभाग द्वारा पैदल जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया

 एवं दोनों रैलियों का पड़ाव कोटक महेन्द्रा लाईफ इन्श्योरेन्स कार्यालय सिविल लाईन्स प्रयागराज पर हुआ जहाॅं कोटक लाईफ के डिविजनल मैनेजर प्रद्युम्न यादव के द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ मतदाता जागरूकता रैली का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया एवं रैली पर पुष्प वर्षा की गई। उनके द्वारा शत-प्रतिशत मतदान किये जाने का आह्वाहन करते हुए सभी को अपने मत का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में योगदान करने की अपील की गई। कोटक लाईफ के कार्यालय से आगे जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रयागराज द्वारा स्वयं बाईक चलाते हुए जागरूकता रैली का नेतृत्व किया गया एवं सुभाष चैराहा होते हुए सिविल लाइन्स बस स्टैण्ड एवं डाॅयट कार्यालय पर प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग आगामी मतदान दिवस में किये जाने की अपील की गई।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top