लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत ज़ोनल सेक्टर मजिस्ट्रेटो एवं हंस सम्बंधित विधानसभा के सहायक रिटर्निंग आफिसरों को दिया गया प्रशिक्षण

0

 लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जोनल/सेक्टर मजिस्टेªटों एवं सम्बंधित विधानसभा के सहायक रिटर्निंग आफिसरों को दिया गया प्रशिक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार की उपस्थिति में जिला पंचायत के सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त जोनल/सेक्टर मजिस्टेªटों एवं सम्बंधित विधानसभा के सहायक रिटर्निंग आफिसर का प्रशिक्षण शुक्रवार को दो पालियों में जिला प्रशिक्षण अधिकारी व अन्य अधिकारियों के द्वारा दिया गया। सभी जोनल/सेक्टर मजिस्टेªटों को चुनाव कार्य को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम मशीन के सभी अवयवों-सीयू, बीयू, वीवीपैट के टैगिंग, कनेक्शन, संचालन, माॅकपोल, रिजर्व ईवीएम, प्रपत्रों के बारे में, ईवीएम मशीन की सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल/सेक्टर मजिस्टेªटों एवं सम्बंधित विधानसभा के सहायक रिटर्निंग आफिसरों को पूरे मनोयोग एवं तन्मयता से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जितने अच्छे ढंग से आप सभी लोग मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे, उतने ही सहज एवं कुशलता के साथ मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न करा सकेंगे, इसलिए प्रशिक्षण में बतायी जा रही मतदान प्रक्रिया से सम्बंधित बारीकियों के बारे गहनता से जानकारी प्राप्त करें। मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार ने प्रशिक्षण में सभी जोनल/सेक्टर मजिस्टेªटों को चुनाव के दौरान विशेष सतर्कता व सावधानी बरतने के साथ-साथ निर्वाचन आयोग के निर्देशों का गहनता पूर्वक जानकारी रखने एवं उसके अनुसार कार्यवाही करने लिए कहा है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पूजा मिश्रा, सभी विधानसभाओं के उपजिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग आफिसर तथा जोनल/सेक्टर मजिटेªट उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top