त्रिवेणी संगम सेवा समिति महेवा प्रयागराज द्वारा सर्वजातिय कन्या सामूहिक पंद्रह जोड़ा विवाह हुआ सम्पन्न
प्रयागराज
त्रिवेणी संगम सेवा समिति द्वारा सर्वजातिय कन्या सामूहिक विवाह सम्मेलन लगन बिहार गेस्ट हाउस मडौका रोड प्रयागराज में त्रिवेणी संगम सेवा समिति द्वारा पंद्रह जोड़ा विवाह सम्पन्न हुआ समिति के संस्थापक दिनेश यादव ने बताया कि हमारे समिति द्वारा गरीब असहाय लोगों के लिए त्रिवेणी संगम सेवा समिति हमेशा उनके मदद के लिए समिति के सदस्य हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं
हर वर्ष की तरह इस बार त्रिवेणी संगम सेवा समिति द्वारा सर्वजातिय कन्या सामूहिक विवाह पंद्रह जोड़ा का विवाह कराया गया और समिति में सभी सम्मानित सदस्यो ने वर कन्या का विवाह हवन यज्ञ मंत्रों उच्चारण शादी कर समिति द्वारा कन्यादान किया जाता है और विदाई करते समय सप्रेम भेंट द्वारा दान अनुदान द्वारा आया समान और समिति द्वारा बेड सिंगार दान रजाईं गददा पंखा आलमारी घरेलू उपयोग में लाई जाने वाली समास्त समान कपड़े शगुन पर जेवर आदि कुछदेने का प्रयास किया गया है और समिति द्वारा वर कन्या विवाह का समिति द्वारा सार्टिफिकेट दिया जाता है
प्रयागराज से मोहम्मद नईम