महेवा पश्चिम पट्टी भैरव मंदिर प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री पराग राज में वात्सल्य हॉस्पिटल की कुशल डॉ दीदी कृतिका अग्रवाल द्वारा पठन पाठन समाग्री छोटे बच्चों को वितरण किया गया
आज महेवा पश्चिम पट्टी भैरव बाबा के मंदिर प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री, सिविल लाइंस प्रयागराज ,में वात्सल्य हॉस्पिटल की कुशल डॉक्टर, दीदी कृतिका अग्रवाल जी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छोटे-छोटे बच्चे छोटी-छोटी कन्याओं के बीच में आकर के पठन-पाठन की सामग्री वितरण किया आज अपने बच्चों और बड़ों के बीच में स्वच्छता के बारे में पढ़ाई के बारे में और देश और समाज को आगे बढ़ाने के बारे में अपनी बातें रखी और आपने जो आज सबके बीच में हमारी इतनी सराहना की उसके मैं सादर प्रणाम करती हूं
आपको और सबसे पहले मैं अपने महेवा क्षेत्र के सभी जनता को धन्यवाद ज्ञापित करती हूं कि हमारे कहने पर जब-जब जो-जो भी काम या कार्यक्रम प्रोग्राम ऑर्गेनाइज किया गया सब ने तन मन धन से हमारे साथ खड़े रहते हैं बच्चे और बड़े और हमारे वार्ड नंबर एक के पार्षद रूबी दीप चंद मुन्ना पासी जी का भी बहुत-बहुत आभार एक फोन से हर एक काम करने में आगे रहते हैं पार्षद जी आपका भी बहुत-बहुत आभार इस मौके पर क्षेत्रीय सम्मानित जन उपस्थित रहे