इटावा।प्रदर्शनी महोत्सव के तत्वाधान में महोत्सव पंडाल में बौद्ध सम्मेलन का आयोजन हुआ।

0

 प्रदर्शनी महोत्सव पंडाल में बौद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया*

रिपोर्ट - मोहिनी दीपचंद्र.PMN24 NEWS MEDIA AGENCY

इटावा।प्रदर्शनी महोत्सव के तत्वाधान में महोत्सव पंडाल में बौद्ध सम्मेलन का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता सीमा समृद्धि कुशवाहा शामिल हुई। बौद्ध सम्मेलन कार्यक्रम में अधिवक्ता का स्वागत सम्मान किया गया।

 आज गुरुवार को इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी के तथा महोत्सव पंडाल में बौद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस इस सम्मेलन में कुशवाहा मौर्य समाज के लोग साथ ही बौद्ध भिक्षु बडी संख्या में कार्यक्रम में शामिल रहे ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर देश के चर्चित निर्भया गैंगरेप से संबंधित सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सीमा समृद्धि कुशवाह ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया अधिवक्ता ने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि संसद में चार लोगों का घुसना और हंगामा करना यह सुरक्षा में बड़ी चूक है। संसद के सदस्य को हानि पहुंच सकती थी। संसद जैसी जगह सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त होने होने चाहिए। जिन युवाओं ने ऐसा किया उनको इस तरह के विरोध से बचना चाहिए ।संसद में इस तरह से घुसकर अपनी बात रखने का तरीका गलत है यह तरीका सही नहीं है आवाज उदारपूर्ण से रखनी चाहिए उग्रपूर्ण तरीके से नहीं।

रिपोर्ट - मोहिनी दीपचंद्र

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top