अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद विनय मणि त्रिपाठी व चेयरमैन प्रतिनिधि कुलदीप संटू गुप्ता ने रेन बसेरों का निरीक्षण किया।*
रिपोर्ट - मोहिनी दीपचंद्र.PMN24 news media agency
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद विनय मणि त्रिपाठी व चेयरमैन प्रतिनिधि कुलदीप संटू गुप्ता ने शहर में स्थाई व अस्थाई रेन बसेरों का निरीक्षण किया। नगर पालिका इटावा के प्रतिनिधि कुलदीप गुप्ता (संटू) ने सर्दी से आम जनमानस के बचाव के लिए शहर में स्थाई रैन
बसेरा शुरू करवाए और अस्थाई रैन बसेरा रेलवे स्टेशन और बस स्टेण्ड शुरू होंगे।स्थाई रैन बसेरा जेल गेट और सुंदरपुर फीडर के पास है संटू गुप्ता ने बताया अगर आगे रैन बसेरा की और जरूरत पड़ेगी तो नए अस्थाई रैन बसेरा बनाये जायेगे! निरीक्षण के बाद बताया कि रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर अस्थाई रैन बसेरे को बनाने के लिए जगह को चिन्हित कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में 70 बेड की व्यवस्था की जा रही है,जिससे सर्दी को देखते हुए दो स्थाई और दो अस्थाई रेन बसेरे स्थापित किये जायेंगे,जिनमें लोगों को रुकने की व्यवस्था होगी।इन रैन बसेरों में रजाई- गद्दों की व्यवस्था भी नगर पालिका द्वारा की जाएगी ताकि आने-जाने वाले यात्रियों को सर्दी से राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि जिन चौराहों पर भीड़भाड़ रहती है,उन चौराहों पर नगर पालिका द्वारा अलाव की व्यवस्था भी की जाएगी।
रिपोर्ट - मोहिनी दीपचंद्र