श्रीमद भागवतकथा ज्ञान यज्ञ के पूर्णाहुति/भंडारा के अवसर पर आयोजक द्वारा जरूरतमंदों को कम्बल,सिलाई मशीन,डस्टबीन वितरण कर किया सम्मानित।
दुर्गागंज।रानीगंज क्षेत्र के मुआर आधारगंज में आयोजित साप्ताहिक श्रीमद भागवतकथा ज्ञान यज्ञ के पूर्णाहुति/भंडारा के अवसर पर आयोजक अजीत सिंह ने क्षेत्र के महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 11 सिलाई मशीन,दो महिलाओं को शादी अनुदान के लिए 11हजार रूपए की सहयोग राशि तथा प्राथमिक विद्यालय मुआर आधारगंज कन्या भोज कराकर आर्थिक रूप से कमजोर 15 बच्चों को ठंड से बचने के लिए ट्रैक सूट जूता चॉकलेट, व सैकड़ो जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया
ग्राम वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए 51 डस्टबीन भी वितरित किया।अजीत सिंह ने कहा कि सनातन धर्म से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि अपने समाज में रह रहे जरूरत मंदो का यथा शक्ति सेवा करनी चाहिए बच्चें हमारे देश के भविष्य हैं अच्छी शिक्षा ग्रहण कर क्षेत्र का नाम रोशन करें।समाजसेवा का समाज में किसी भी रूप में पिछड़े एवं वंचित लोगों के उत्थान के लिए उठाया है समाज में अग्रणी भूमिका निभा रहे है।
इस मौके पर शिक्षक,पत्रकार,अधिवक्ता, जनप्रतिनिधि एवं साहित्यकारों को भी अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।वही हजारों की संख्या में मौजूद क्षेत्रवासी भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर श्री कृष्ण के भक्ति रस में डूबे रहे। कथा के मुख्य यजमान राम मूर्ति सिंह ने आए हुए सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।इस मौके पर संचालक विमल सिंह, बृजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, धीरज सिंह, प्रवीण सिंह,ग्राम प्रधान राम सजीवन पाल, मिथलेश सिंह, राविन सिंह,अंकित सिंह, योगेंद्र,सत्यम सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही