प्रयागराज थाना खुल्दाबाद स्थित हिम्मत गजं दरगाह शरीफ पर साफ सफाई और सार्वजनिक शौचालय में दरवाजे एवं साफ़ सफाई न होने से जायरीन हो रहें हैं परेशान।
प्रयागराज थाना खुल्दाबाद स्थित हिम्मत गजं दरगाह शरीफ हजरत मुनौववर शाह रहमतुल्लाह के आस्ताने पर हजारों के तादात में जायरीन आते हैं वही दरगाह शरीफ पर हजारों की तादात में जायरीन रात को रुक कर परेशानी से निजात पाने के लिए रहते हैं वहीं दूसरी तरफ यहां एक कमेटी द्वारा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया गया है
लेकिन दुर्भाग्यवश आपको बताते चलें कि सार्वजनिक शौचालय में किसी तरह की कोई साफ सफाई नहीं होने से गंन्दगी का अम्बार लगा हुआ है साथ ही शौचालय के किसी भी कमरे में दरवाजे का नाम नहीं खास तौर महिलाओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है दुर्भाग्यवश न ही दरगाह शरीफ की कमेटी ध्यान देती है न ही नगर निगम के आला अधिकारियों का ध्यान है
वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश को साफ सफाई अभियान चलाकर लोगों को बिमारी मुक्ति कार्ययोजना तैयार किया है लेकिन दुर्भाग्यवश आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री जी की आदेश को सम्बाधित नगर निगम अधिकारी आदेश को ठेंगा दिखाते हुए मौन धारण कर जिम्मेदारी से भागते हुए दिखाई दिए आम जनमानस और आए हुए श्रद्धालु जन बच्चों एवं महिलाओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है
वहीं आने वाले कुछ दिनों में दरगाह शरीफ पर उर्स मेला शुरू होने वाला है जिससे लाखों की तादात में जायरीन आते हैं और कई दिनों तक लगातार जायरीन रुकते हैं सम्बंधित आला अधिकारी संज्ञान में लेते हुए उचित कार्रवाई करते हुए हिम्मत गंज सार्वजनिक शौचालय में दरवाजे एवं साफ़ सफाई निर्माण कार्य करते हुए लोगों को परेशानी से निजात दिलाने की कृपा करें।