छठा राज्य स्तरीय कूडो चैम्पियनशिप में प्रतापगढ़ के बच्चों ने गोल्ड मेडल हासिल कर,गुजरात चैम्पियनशिप में बनाया स्थान
दुर्गागंज।छठा राज्य स्तरीय कूडो चैम्पियनशिप गोरखपुर उत्तर प्रदेश में चार अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक अयोजित हुआ था।जिसमे प्रतापगढ़ , हापुड़, रायबरेली, आजमगढ़, गोरखपुर, चंदौली, वाराणसी, लखनऊ, गाजीपुर, नोएडा, गाजियाबाद,कानपुर, मेरठ आदि जनपद के खिलाड़ियों ने भाग लिया था।जिसमे प्रतापगढ़ के जायान, मिकाइल, यावर,रिदा माहीन, अयान, गुफरान, ने स्वर्ण पदक हम्माद ने रजत पदक वही अक्षय, आनन्द, अक्षत, रुद्र, प्रिया, शिवम्,ने कांस्य पदक व गोल्ड मेडल हासिल करते हुए अपने जिले का नाम रोशन किया।
प्रतापगढ़ के खिलाड़ियों द्वारा पदक प्राप्त करने पर जिले की कूड़ो खिलाड़ियों में बहुत खुशी है। वही राज्य स्तरीय कूड़ो प्रतियोगिता में प्रतापगढ़ के स्वर्ण पदक विजेता जायान, यावर, मिकाइल, गुफरान, माहींन,रिदा, हम्माद का चयन 22 नवंबर से होने वाली राष्टीय कूड़ो चैंपियनशिप गुजरात में उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिनिधित्व करने के लिए हुआ है।यह जानकारी कूड़ो एसोसिएशन प्रतापगढ़ के कोषाध्यक्ष डा तनवीर ने दिया। इस प्रतियोगिता में प्रतापगढ़ कूड़ो एसोसिएशन के सचिव डॉ शमीम,अध्यक्ष डा रौनक,सहित आदि लोग अपने टीम के साथ गोरखपुर में उपस्थित रहे है।