*दुर्गा पूजा दशहरा शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए सेंटर पीस कमेटी की बैठक आयोजित*
प्रयागराज दुर्गा पूजा दशहरा को लेकर सेंटर पीस कमेटी की बैठक होटल कोहिनूर में संपन्न हुई।
सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडे जोनल अधिकारी नगर निगम सुदर्शन चंद्र एसीपी सत्येंद्र तिवारी एसीपी संजय सिंह एसीपी राजेश कुमार यादव एसडीओ बहादुर सिंहjE, अंचल कुमार श्रीवास्तवना कार्यक्रम के अध्यक्षता की त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए चर्चा की
शांति सुरक्षा समिति से जुड़े लोगों ने अपने विचार रखें कहा शांतिपूर्ण संपन्न होना चाहिए त्यौहार दुर्गा पूजा दशहरा से जुड़े लोगों ने भी अपनी समस्याएं और बात प्रशासन के सामने रखी व्यापार मंडल के महामंत्री सोहेल अहमद दशहरा और दुर्गा पूजा शहर का गौरव है इसे हम सबको मिलकर मानना चाहिएl
इस मौके पर मोहन जी टंडन, अन्नु जी, चांद मियां सोहेल अहमद, सुनील खरबंदा, इरशाद उल्ला , अरुण केसरवानी, तस्लीम उद्दीन, दिगंबर त्रिपाठी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद डाबर रघुनाथ दिवेदी, अनुपम श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे।