डायट में मिशन शक्ति से संबंधित विविध कार्यक्रम हुआ संपन्न

0

 *डायट में मिशन शक्ति से संबंधित विविध कार्यक्रम संपन्न।*


राजेंद्र प्रताप उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट के निर्देशन में आज दिनांक 14 अक्टूबर 2023 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज से सुभाष चौराहे तक नारी सुरक्षा सम्मान और स्वालंबन को समर्पित *मिशन शक्ति* के चौथे चरण के का आयोजन किया गया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण की रैली को झंडी दिखाकर रवाना किये। रैली में महिलाओं के अधिकार से संबंधित  नारे प्रशिक्षुओं द्वारा लगाए गया। कार्यक्रम का आयोजन उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य राजेंद्र प्रताप, संयोजक वरिष्ठ प्रवक्ता शिवनारायण सिंह एवं सह संयोजक वरिष्ठ प्रवक्ता विपिन कुमार रहे। रैली के उपरांत डायट कैंपस के न्यू ऑडिटोरियम सभागार में मिशन शक्ति से संबंधित महिला जागरूकता कार्यक्रम कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता उपनिरक्षक सुनीता यादव (प्रभारी मिशन शक्ति कोतवाली) रही। कार्यक्रम का शुभारंभ सुनीता यादव के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण करने के उपरांत हुआ। उपनिरीक्षक सुनीता यादव का स्वागत वरिष्ठ प्रवक्ता शिव नारायण सिंह, प्रवक्ता सुरभी सिंह, डॉ. अंबालिका मिश्रा एवं उनके सहयोगी चमन जी (पदाधिकारी जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज) का स्वागत वरिष्ठ प्रवक्ता विपिन कुमार द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता द्वारा डायट प्रयागराज की समस्त महिला प्रशिक्षुओं को मिशन शक्ति के चौथे चरण के शुभारंभ होने पर बधाई देते हुए, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन पर चर्चा किया गया। उन्होंने बताया कि छात्राएं या महिलाएं जब भी अपने घर से बाहर निकले तो अपने अभिभावक/मित्रों इत्यादि को अपनी लोकेशन की सूचनाएं दे सकती है। जैसे बस, टैक्सी इत्यादि में बैठने से पूर्व नंबर प्लेट इत्यादि का फोटो खींचकर भेज दे या छेड़छाड़ होने या शंका होने पर अपना लोकेशन और फोटो अभिभावक को भेजें।


इसके द्वारा इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाए जा रहे हैं कार्यक्रम, योजनाओं  पर भी चर्चा किया तथा जरूरत पड़ने पर वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, एंबुलेंस सेवा 108, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा 102, इत्यादि टोल फ्री नंबरों पर अपनी समस्या कॉल के माध्यम से सूचना दर्ज करा सकती हैं। इस दौरान महिला जागरूकता रैली एवं मिशन शक्ति कार्यक्रम में डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता रत्ना यादव, ममता यादव, प्रवक्ता ऋचा राय, वर्तिका कुशवाहा, शबनम, डॉ राजेश कुमार पांडेय, डॉ.अब्दुल मोहयी, अखिलेश सिंह, वीरभद्र प्रताप, पंकज कुमार यादव, विवेक त्रिपाठी, डॉ.अमित सिंह, शशांक सिंह, विपिन कुमार, कार्यालय स्टॉफ, डी.एन.एस. स्टॉफ, प्रशिक्षु गायत्री रामफल सरोज, शिवांशी मिश्रा, नेहा सिंह, तृप्ति सागर, यशी , सरोज, विपिन कुमार कुशवाहा, समेत समस्त प्रशिक्षु डी.एल.एड. 2021 और 2023 बैंच उपस्थित रहे। मिशन शक्ति कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डॉ०अंबालिक मिश्रा ने किया।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top