प्रयागराज महेवा टी सी आई चौराहे पर आज नवरात्र के प्रथम दिन मां दुर्गा मंदिर में आरती पूजा अर्चना कर भक्तगण ने किया दर्शन वहीं नवरात्रि पर्व का प्रथम दिन भक्तों ने माता रानी शेरावाली मां का जयकारा लगाते हुए दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया उसके बाद आईं हुईं महिला शक्ति भजन कीर्तन किया
वहीं त्रिवेणी संगम सेवा समिति महेवा प्रयागराज के सचिव दिनेश यादव ने भी माता रानी का आरती कर पूजा अर्चना कर भक्तगण को प्रसाद वितरित किया और क्षेत्र वासियों से कहा हम सबको मिलकर माता रानी के आरती पूजा अर्चना में एकत्रित हो और उनकी आशीर्वाद ले ।
साथ ही आने वाले 2024 अप्रैल माह में पुनः त्रिवेणी संगम सेवा समिति द्वारा कन्या सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इस कन्या सामूहिक विवाह में गरीब अहसाय कन्या का विवाह समिति के नेतृत्व में कराया जाएग
प्रयागराज से मोहम्मद नईम की रिपोर्ट