*बरावफात व गणेश चतुर्थी तिथि पर्व को लेकर कोतवाली में पीस कमेटी*
प्रयागराज चौक कोतवाली में
बरावफात व गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर शांति सुरक्षा की पीस मीटिंग रखी गई जिसमें शहर के सम्मानित नागरिकों ने अपने-अपने विचारों को रखें और शहर में अमन शांति भाईचारे के साथ दोनों त्योहार को मनाने के लिए सब लोगों ने अपना अपना सुझाव दिया
जिसमें मुख्य रूप से कोतवाली इंस्पेक्टर अमरेंद्र सिंह, Si सुमित श्रीवास्तव, Si वंदना पांडे, Si शहंशाह, पीस कमेटी से मोहम्मद चांद मियां, कादिर भाई, इरशाद उल्ला, दिगंबर त्रिपाठी, पार्षद नाम यादव, व्यापारी नेता मोहम्मद आमिर, मोहम्मद आजम,पार्षद अंशु मिश्रा, पार्षद कुसुम लता, शकील अहमद गुड्डू, अरशद नकवी,मेहंदी, मोहम्मद याकूब, हाजी इशरत अल्लाह, आदि लोगों ने अपने अपने सुझाव रखें