*KODERMA*
*Police Meeting*
*पुलिस अधीक्षक, कोडरमा की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व माह में प्रतिवेदित एवं लंबित कांडों की समीक्षा की गई व विशेष सतर्कता बरतने सभी इलाकों में सघन गश्ती करने और फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए, साथ ही पुलिस सभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें समस्याओं को सुना गया एवं उनके समाधान हेतु आदेश दिए गए।*