महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी द्वारा आज दिनांक 13.09.2023 को पूर्वान्ह् 12ः00 बजे ’’आयुष्मान भवः अभियान का देशव्यापी शुभारम्भ किया गया। ।

0

प्रयागराज. महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी द्वारा आज दिनांक 13.09.2023 को पूर्वान्ह् 12ः00 बजे ’’आयुष्मान भवः अभियान का देशव्यापी शुभारम्भ किया गया।

 उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जनपद प्रयागराज में उक्त अभियान का शुभारम्भ तेज बहादुर सपू चिकित्सालय, प्रयागराज के सभागार में महामहिम राष्ट्रपति महोदया के सम्बोधन का सजीव प्रसारण के माध्यम से किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्री उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी मा0 महापौर, श्री हर्षवर्धन बाजपेयी मा0 विधायक शहर उत्तरी, श्री हर्ष देव पाण्डेय ए0डी0एम0 प्रशासन, श्री एस0पी0 सिंह प्रधानाचार्य मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज, श्रीमती शारदा चैधरी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, तेज बहादुर सपू्र चिकित्सालय, डा0 आशु पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रयागराज अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आर0सी0एच0, डा0 तरूण पाठक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एन0यू0एच0एम0, डा0 रावेन्द्र सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी, आयुष्मान भारत डा0 राजेश सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर डा0 नवीन गिरि, डा0 एम0के0अखौरी, चिकित्सा अधीक्षक, तेज बहादुर सपू्र चिकित्सालय, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक विनोद कुमार सिंह एवं अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

PMN24 NEWS MEDIA AGENCY 

भारत सरकार द्वारा निर्धारित यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जन समुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से आयुष्मान भवः अभियान का शुभारम्भ किया गया है। यह अभियान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर पर किया जाएगा। इस अभियान के 05 प्रमुख घटक हैं। 1-सेवा पखवाड़ा, 2-आयुष्मान आपके द्वार 3.0, 3-आयुष्मान मेला, 4-आयुष्मान सभा, 5-आयुष्मान ग्राम पंचायत/आयुष्मान नगरीय वार्ड का आयोजन किया जाएगा। 17 सितम्बर 2023 से 02 अक्टूबर 2023 तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिसमें स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान महादन एवं अंगदान शपथ का आयोजन किया जाएगा। अभियान के द्वतीय चरण में आयुष्मान आपके द्वार के अन्तर्गत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जाना है। तृतीय घटक में 17.09.2023 से समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टरों पर आयुष्मान मेला का आयोजन किया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तरीय आयुमष्मान मेला में मेडिकल कालेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जाएगा। अभियान के चतुर्थ घटक में आयुष्मान सभा जिसके माध्यम से आयुष्मान कार्ड का वितरण एवं पात्र लाभार्थियों की सूची का प्रकाशन आदि कार्य सम्पादित किये जाऐंगे। कार्यक्रम के पंच्चम घटक आयुष्मान ग्राम के अन्तर्गत उन पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा जिनके द्वारा अभियान के दौरान शत-प्रतिशत उपलब्धि-आयुष्मान कार्ड वितरण, आभा आई0डी0, गैर संचारी रोगों हेतु जाॅच, क्षयरोग के सम्भावित मरीजों की जाॅच आदि कार्यों में उपलब्धि प्राप्त की है।

कार्यक्रम के अन्त में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रयागराज द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सबके सहयोग की आकांक्षा व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु सबको धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top