सम्भागीय जनसम्पर्क कार्यालय, भोपाल
मध्य प्रदेश शासन
समाचार विकास रथ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की दे रहें जानकारी*
भोपाल: 10 सितंबर 2023
शासन द्वारा जिले में भ्रमण के लिए भेजे गए विकास रथ प्रतिदिन निर्धारित रूट अनुसार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर शासन की जनकल्याणकारी

योजनाओं की जानकारी दे रहे है।रविवार को विकास रथों ने दानिश कुंज,अरेरा कॉलोनी, भुजपुरा कलाँ,भानपुर,शाहपुरा,रोहित नगर,सुंगा, इमलिया, चुनाभट्टी, आरिफ़ नगर, संगखेड़ी,जहाँगीराबाद,बैरसिया,सलैया का भ्रमण कर भोपाल जिले के विकास पर केन्द्रित फिल्म दिखाई गई।इसके साथ ही मध्यप्रदेश पर आधारित फिल्म तब और अब, मध्यप्रदेश में केन्द्र सरकार की योजनाएँ तब और अब, अद्भुत मध्यप्रदेश,जन- सरोकार,वंदे-मध्यप्रदेश, महिला सशक्तिकरण लाड़ली बहना सेना, कृषि और सिंचाई, स्व-सहायता समूह और सीखो कमाओ योजना पर आधारित वीडियो फिल्में दिखाई जाकर शासन की योजनाओं की जानकारी दी