सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा प्राचीन पावन पवित्र स्थल रामसागर गांव में स्थित राम जानकी मंदिर सीओडी नैनी प्रयागराज में कार्यक्रम अधिकारी धीरज राजवानी के नेतृत्व में भव्य स्वच्छता अभियान चलाया गया।

0

 प्रयागराज





सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा प्राचीन पावन पवित्र स्थल रामसागर गांव में स्थित राम जानकी मंदिर सीओडी नैनी प्रयागराज में  कार्यक्रम अधिकारी धीरज राजवानी के नेतृत्व में भव्य स्वच्छता अभियान चलाया गया।


अध्यक्ष *संतोष तिवारी ने एवं महिला मोर्चा पदाधिकारी शकुंतला ने कहा* कि यह प्राचीन रामसागर दर्शनीय स्थल हम सबकी धरोहर है,ऐसे स्थलों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए, जिससे आने वाले दर्शनार्थियों एवं यात्रियों के बीच एक सुंदर सा संदेश जाए। जिसके लिए संस्थान द्वारा एक डस्टबिन भी रखवाया गया।


 वहीं पार्षद अनूप पासी ने एवं सामाजिक कार्यकर्ता विनोद यादव ने कहा कि भगवान राम ने इस पवित्र स्थल पर एक रात विश्राम किया था,जिसका जीर्णोद्धार हम और सभी क्षेत्रवासी मिलकर रामसागर रूपी तालाब की बाउंड्री वॉल एवं मंदिर को संगमरमर आदि लगवाकर सुसज्जित करने की योजना को भविष्य में साकार रूप देने का सार्थक प्रयास किया जाएगा। जिससे यमुनापार का यह प्राचीन दर्शनीय स्थल लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सके।


वरिष्ठ मार्गदर्शक *कमलेश जायसवाल ने कहा*, कि आज हम सब ऐसे प्राचीन मंदिर एवं रामसागर तालाब को देखकर धन्य हो गए, जहां पांच सौ वर्ष पुराने कछुए एवं विशालकाय मछलियां प्रकृति की गोद में अपने आपको बहुत ही सुरक्षित महसूस करती है।


    कार्यक्रम में सर्वश्री *कुंवर जी तिवारी, मनीष पांडेय, धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, सुनील कुशवाहा,सुबेंदु घोष, संदीप सिंह,डां प्रमोद मिश्रा, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, आत्म प्रकाश यादव, बब्रुवाहन सिंह, गणेश प्रसाद अग्रवाल, ओमप्रकाश श्रीवास्तव,शिव प्रसाद यादव, रामचंद्र जायसवाल, तुलसी तिवारी, कार्तिकेय तिवारी, उज्जवल यादव,सौरभ यादव, गौरव यादव, आर्यन यादव, अनन्या चौरसिया,अनुज चौरसिया, निर्मल कुशवाहा, धीरज पाण्डेय,शामभवी मिश्रा, समरेंद्र मिश्रा, सुशील दत्त, अभिषेक यादव, जन्मेजय मिश्रा* आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top