*समाजवादी पार्टी नगर कार्यालय पर मनाई गई स्व जनेश्वर मिश्र की ९१वीं जयंती*
छोटे लोहिया के नाम से विख्यात स्व जनेश्वर मिश्र की ९१ वीं जयंती समाजवादी पार्टी प्रयागराज महानगर कार्यालय पर उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर मनाई गई।महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन में गोष्ठी में स्व जनेश्वर मिश्र को समाजवादी योद्धा बताया गया।श्री इफ्तेखार ने कहा प्रयागराज की धरती से छात्र जीवन से ही उनमें संघर्ष करने की अपार शक्ति थी यही वजहा रही की वह लोहिया और जयप्रकाश नारायण से प्रेरित होकर समाजवादी योद्धा बने और केन्द्रीय मंत्री तक का सफर तय किया। रवीन्द्र यादव रवि ने कहा स्व जनेश्वर मिश्र समाजवादीयों के लिए महानायक थे जिन्हें छोटे लोहिया का नाम मिला।वह समाजवादी योद्धा के साथ समाज के लोगों के बहुत बड़े चिन्तक थे।आज हम सब समाजवादी साथी उनके ९१ वीं जयंती पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं।नगर कार्यालय पर जुटे समाजवादीयों ने जनेश्वर मिश्र अमर रहें के साथ उनकी जयंती मनाई।इस अवसर पर सैय्यद इफ्तेखार हुसैन , रवीन्द्र यादव रवि , मोईन हबीबी ,ओ पी यादव ,बब्बन द्वबे , हरीशचंद्र श्रीवास्तव , संतोष निषाद ,भोला पाल , सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,पंकज साहू ,मंजू यादव ,रेनू बाल्मिकी , राजेश कुमार गुप्ता ,विशाल सिंह , अंकित कुमार पटेल , मोहम्मद यूसुफ अंसारी , जितेन्द्र गुप्ता,दिलीप यादव ,पप्पू पासी आदि उपस्थित रहे।

