जनसुनवाई में आए 100 से अधिक आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश* भोपाल: 01 अगस्त 2023 कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा जनसुनवाई
अगस्त 02, 2023
0
सम्भागीय जनसम्पर्क कार्यालय, भोपाल
मध्यप्रदेश शासन
समाचार
*कलेक्टर श्री सिंह ने जरूरतमंदों को एक लाख 21 हज़ार से अधिक की तात्कालिक सहायता दी*
*अति गंभीर बीमारी के उपचार के लिए 25 हजार रुपए की सहायता दी*
*जनसुनवाई में आए 100 से अधिक आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश*
भोपाल: 01 अगस्त 2023
कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा जनसुनवाई में जरूरतमंद परिवारों को रेडक्रॉस मद से आर्थिक मदद दी जा रही है। कलेक्टर ने तत्काल मदद कर जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान किया है।
कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में श्री राजेश कुमार तिवारी की बेटी की फीस के लिए रेडक्रास से 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। श्रीमती संगीता करारिया के पति का एक पैर खराब हो जाने की स्थिति में बीमारी से इलाज के लिए 15 हजार रूपए, श्री विकास मालवीय की पत्नि को अति गंभीर बीमारी के लिए इलाज के लिए 10 हजार रूपए, देहाडी मजदूर श्री रफीक को कॉलेज की फीस के लिए 15 हजार रूपए, श्रीमती अर्चना नाथ को भरण - पोषण स्वेच्छानुदान 18 हजार रूपए की राशि दी गई। इसके साथ ही अन्य आवेदन पर श्री इरफान खान को तेज बारिश में मकान गिर जाने की स्थिति में मकान मरम्मत के लिए 10 हजार रूपए सहित जनसुनवाई में आये अन्य प्रकरणों में कुल मिलाकर एक लाख 21 हज़ार से अधिक आर्थिक सहायता प्रदान की है।
मंगलवार को जनसुनवाई में लगभग 100 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही इस संबंध में आवेदकों को भी सूचना देने के लिए भी निर्देश दिए गए।
Tags