*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सेफ सिटी के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न*

0
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सेफ सिटी के सम्बंध में बैठक सम्पन्न




जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में सेफ सिटी के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में नगर आयुक्त श्री चन्द्र मोहन गर्ग ने सेफ सिटी के तहत शहर में सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से विभिन्न स्थानों पर लगाये गये एवं लगाये जाने वाले सीसीटीवी कैमरा के सम्बंध में बताते हुए कहा कि बैंको, स्कूलों, अस्पतालों, पेट्रोल पम्पों, होटल, रेस्टोरेंटों सहित अन्य प्रमुख स्थलों पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरों की मानीटरिंग आईसीसीसी से किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के अन्तर्गत केवल उन्हीं कैमरों की निगरानी होगी जो सार्वजनिक स्थल तथा सामाजिक एवं व्यापारिक केन्द्रों एवं प्रतिष्ठानों में लगे है, जिनका इंटीग्रेशन आईसीसीसी द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि जिस संस्थान/प्रतिष्ठान में कुछ कैमरा निजी प्रापर्टी/इंसाइड पर लगे है और कुछ कैमरा बाहरी दीवार/मेन सड़क/मुख्य गेट पर लगे है, वहां पर केवल बाहरी/मेन रोड/मेन गेट पर लगे कैमरों को ही इंटीग्रेट किया जायेगा, इसके लिए सम्बंधित को कैमरा/डीवीआर/एनबीआर का अलग से यूजर नेम/पासवर्ड देना होगा, जिससे कि केवल बाहरी कैमरों की वीडियो फेस ही आईसीसीसी में आएगी, अन्य कैमरों की नही। उन्होंने कहा कि संस्थान/प्रतिष्ठान द्वारा सहमति पत्र भरा जाना अनिवार्य है। सहमति पत्र के साथ-साथ एक फार्म भरना भी अनिवार्य होगा, जिसमें कैमरे का विवरण देना होगा। उन्होंने बताया कि इसका उपयोग अपराध नियंत्रण के लिए किया जायेगा तथा इसकों किसी अन्य विभाग/व्यक्ति से साझा नहीं किया जायेगा एवं पूर्णतः सुरक्षित रहेगा।
जिलाधिकारी ने जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, एलडीएम, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग सहित सभी सम्बंधित विभागों को लक्ष्य निर्धारित किए है तथा 10 अगस्त की शाम तक अनिवार्य रूप से इस सम्बंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट श्री सत्यप्रिय सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री आशु पाण्डेय, डी0सी0पी0 टैªफिक सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण


 उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top