मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम/नुक्कड़ नाटक का किया गया प्रदर्शन
आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम (दिनांक 09 से 16 अगस्त, 2023) का प्रदर्शन शुक्रवार को तीसरे दिन शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के तीसरे दिन लोक कलाकार श्री श्याम बिहारी गौड़ और साथियों द्वारा हमार नथुनिया बनवास हो, नई झूलनी के छाया......हम हैं, हिंदुस्तानी हिंदुस्तान हमारा है......... जैसे लोकप्रिय लोकगीतों द्वारा सफल कार्यक्रम की प्रस्तुती दी गई। इसी क्रम में चैक स्थित नीम के पेड़ के पास नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर श्री अशोक कुमार मौर्य पी.डी.प्रयागराज, श्री रजनीकांत एन जी ओ प्रकोष्ठ, श्री वीरेश कुमार उपनिदेशक पर्यटन,श्री गुलाम सरवर पांडुलिपि अधिकारी, लोककलाकार श्री उमेश कनौजिया,श्री हरिश्चंद्र दुबे , श्री रोशन लाल, श्री शुभम कुमार, राजू सिंह सहित संस्कृत विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी सहित गणमान्य जनों की उपस्थिति रही। अतिथियों का स्वागत तथा कार्यक्रम का संयोजन श्री राकेश कुमार वर्मा, प्राविधिक सहायक प्रयागराज द्वारा किया गया।