ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने बिजली की कटौती को लेकर किया चक्काजाम
ब्यूरो-अरुण शुक्ला बाँदा
बाँदा। ग्राम सहेवा के समस्त ग्राम वासियों ने बिजली आपूर्ति की समस्या व लो वोल्टेज को लेकर बाँदा से बिसंडा मार्ग को ग्राम सहेवा में गुरुवार को जाम कर दिया। वहीं ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से गांव में लाईट नहीं आ रही हैं। दर्जनों एप्लीकेशन बिजली विभाग को दिया गया है। और लगातार फोन करने पर एक्शियन जेई लाईन मैन तक फोन नहीं उठाते है। हम लोगो की पूरे गांव की धान की फसल बर्बाद होने की कगार पर हैं गर्मी की वजह से बच्चों और बुजुर्गो की हालत खराब है। ग्रामीणों का कहना है कि जब फसल ही नहीं होगी तो हमारा गुजर बसर कैसे होगा इसी समस्या को लेकर आज हम लोग जाम लगाने के लिए बाध्य हुए है वहीं जाम लगने के आधे घंटे बाद जेई ने समझा बुझाकर समस्त ग्राम वासियों को सम्बोधित किया और तत्काल बिजली की सप्लाई चालू करवाई गई जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया। इस दौरान ग्राम प्रधान अशोक कुशवाहा, अरुण द्विवेदी, राजू त्रिवेदी, द्वारिका मिश्र, मुन्ना प्रजापति, पप्पू यादव, सहित सैकड़ों ग्राम वासी उपस्थित रहे।