26 जुलाई भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ग्राम पंचायत अभियान के जिला संयोजक एवं नगरपालिका कुम्हेर के नेता
प्रतिपक्ष प्रताप सिंह महरावर ने डीग कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र के गांव बांसरोली में वॉलीबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए कहा की राजस्थान के किसान ,मजदूर व बेरोजगार कांग्रेस सरकार से परेशान चल रहे हैं कांग्रेस सरकार ने 2018 के चुनाव के समय जीतने पर किसानों के कर्ज माफी का वादा किया था किंतु साडे 4 साल पूर्ण होने पर भी वह वादा पूरा नहीं किया है जिससे राजस्थान के समस्त किसान कांग्रेस सरकार से नाराज हैं इसी तरह बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों का वायदा किया था किंतु सभी पेपर लीक किए गए जिससे बेरोजगार नौकरी नहीं लग पाए नहीं यहां पर कोई रोजगार के साधन खुले इससे राजस्थान का समस्त बेरोजगार युवा कांग्रेस सरकार से नाराज है इसी तरह से मजदूरों के लिए भी कांग्रेस सरकार ने कोई कार्य नहीं किया इससे मजदूर भी नाराज है इन तीनों वर्गों ने मानस बना लिया है कि अबकी बार 2023 के विधानसभा चुनाव में राजस्थान से कांग्रेस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है व बीजेपी की सरकार बना करके किसान मजदूर व बेरोजगारों का भला करवाना है । प्रताप सिंह महरावर ने डीग कुम्हेर की समस्याओं को बताते हुए कहा कि यहां पर गौशाला की बहुत बड़ी समस्या है गाय किसानों के खेतों को नष्ट कर देती हैं पिछली बार के जो विधायक और मंत्री बने उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया और बंद पड़ी गौशाला को भी नहीं खुलवा पाए इसी तरह से डीग कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र में किसानों के लिए सिंचाई के पानी की बहुत बड़ी समस्या है उसका भी राजनेता कोई निदान नहीं कर पाए इसी प्रकार डीग कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र में रोजगार के लिए कोई फैक्ट्री या कोई अन्य साधन भी नहीं है ना तो कोई फैक्ट्री खुलवा पाए ना ही रोजगार का कोई साधन बना पाए और सरकारी नौकरियों के लिए पेपर लीक होते गए जिससे युवाओं की नौकरी नहीं लगी वह बेरोजगार डोल रहे हैं इस तरह से यहां के राजनेताओं ने कोई ध्यान नहीं दिया इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में यहां का स्थानीय रहने वाला विधायक चुने जिससे वह आप लोगों की बात सुन सके और विधानसभा में रख सके ताकि यहां के किसान बेरोजगार युवा व व्यापारी वर्ग का भला हो सके महिलाओं के लिए भी पीने के पानी की समस्या का कोई निदान नहीं हो पाया है इस तरफ भी जब तक कि स्थानीय विधायक नहीं होगा कोई भला नहीं होगा अंत में वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए ग्राम वासियों की कमेटी के लिए ₹5100 इनाम हेतु
![]() |
PMN24 NEWS AGENCY |
दिए एवं वायदा किया की यदि मैं विधायक बना तो अब तो मेरे पास कोई सरकारी बजट का पद नहीं है विधायक बनने पर इस गांव के विकास के लिए 51 लाख रु भविष्य में लगाऊंगा प्रताप सिंह महरावर के साथ भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ग्राम पंचायत अभियान के तहसील संयोजक राजेश फौजदार डेहरा ,भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यकारिणी ओबीसी मोर्चा के सदस्य राकेश यादव व भाजपा युवा मोर्चा के शहर मंत्री अर्जुन राजपूत थे। ग्राम वासियों में हिम्मत सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की पहलवान सुखबीर सिंह ,अंकित फौजदार, खेमराज, किशन सिंह जाटव, तालेवरसिंह आदि थे ।वॉलीबॉल प्रतियोगिता में गिरसे से वर्सेज खोरी टीम का मैच हुआ जिसमें गिरसे ने टॉस जीता।