धूम धाम से मनाया गया बाघाम्बरी पीठ में नरेंद्र गिरी की पुण्यतिथि
प्रयागराज
पूर्व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं बाघाम्बरी पीठ के पीठाधीश्वर गोकुल वासी नरेंद्र गिरी महाराज की चौथी पुण्यतिथि बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है। माना जा रहा है कि आज सुबह से ही चंद्र ग्रहण के कारण सूतक लग जाएगा इसलिए सभी अनुष्ठान कार्यक्रम कल से ही शुरू कर दिए गए हैं। जिसके चलते समाधि स्थल को फूलों से सजाया गया है वहीं यज्ञ हवन और शास्त्रयान के कार्यक्रम भी कल से ही शुरू हो गए हैं। इस विषय में जानकारी देते हुए महंत बलवीर गिरी महाराज द्वारा जानकारी दी गई थी आज दोपहर 1:00 बजे से चंद्र ग्रहण का लग्न शुरू हो जा रहा है जिसके कारण किसी भी प्रकार के धार्मिक एवं अन्य अनुष्ठानिक कार्यक्रम नहीं किया जा सकता है और इस काल में मंदिरों के कपाट बंद होंगे इसलिए कल से ही महंत गोलक वासी नरेंद्र गिरी महाराज का पूजा अर्चन एवं यज्ञ अनुष्ठान के कार्यक्रम शुरू कर दिए गए हैं। इसके अलावा आज सुबह 10:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दूर दराज के क्षेत्र से संत महात्मा दो दिन पूर्व से ही प्रयागराज के बाघाम्बरी पीठ में पहुंचना शुरू कर दिया है उन्होंने यह भी बताया कि लगातार 4 वर्षों महाराज जी का अनुष्ठान भव्यता से किया जा रहा है क्योंकि सभी अनुष्ठान तिथियो के आधार पर किया जाता है इसलिए 2 दिन तक यह कार्यक्रम मनाया जाएगा।