मृतक अधिवक्ताओं के परिजनों को 5 लाख की सहायता राशि: हाई कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा मानवीय पहल
प्रयागराज, 25 सितंबर।
हाई कोर्ट बार एसोसिएशन (HCBA) द्वारा आज एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील पहल करते हुए उन अधिवक्ताओं के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहयोग राशि वितरित की गई, जिनका विगत वर्षों में आकस्मिक निधन हो गया था। यह सहायता राशि "डेथ क्लेम" के रूप में प्रदान की गई।
इस गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन हाई कोर्ट परिसर में किया गया, जिसकी अध्यक्षता HCBA अध्यक्ष राकेश पांडे (बबुआ ) तथा महासचिव अखिलेश शर्मा ने की। कार्यक्रम का संचालन सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कमलेश कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की समस्त कार्यकारिणी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
विशेष रूप से मौजूद सदस्यों में:बैरिस्टर सिंह (जॉइंट सेक्रेटरी, एडमिनिस्ट्रेशन),शशिकांत द्विवेदी (जॉइंट सेक्रेटरी, लाइब्रेरी),रामेश्वर पांडे (जॉइंट सेक्रेटरी, प्रेस),अंजनी कुमार मिश्रा (कोषाध्यक्ष)
गवर्निंग काउंसिल के सदस्यगण
कार्यक्रम के दौरान दिवंगत अधिवक्ताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनके परिवारजनों को यह सहायता राशि सौंपते हुए संगठन ने यह विश्वास दिलाया कि बार एसोसिएशन हर कठिन समय में अपने सदस्यों एवं उनके परिजनों के साथ खड़ी है।
हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की यह पहल अधिवक्ता समाज के प्रति उसके दायित्वबोध और मानवीय संवेदनाओं की मिसाल है। इस जानकारी को हाई कोर्ट के मीडिया सलाहकार कुलदीप सिंह ने दी l