हमारा रिटेलर हमारा अभिमान एमपी बिरला सीमेंट की ओर से रिटेलरो का सम्मान ।
प्रयागराज की पावन धरती पर जमुना पार क्षेत्र नैनी में आज एमपी बिरला सीमेंट के द्वारा रिटेलर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 150 रिटेलर बंधुओं को सम्मानित करते हुए विभिन्न उपहारो से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एमपी बिरला सीमेंट के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट आरपी सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया।
आरती सिंह रिटेलर्स के अथक प्रयासों को संबोधित करते हुए एमपी बिरला सीमेंट के बढ़ते व्यापार पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कंपनी सीमेंट के क्षेत्र में निरंतर अच्छा कार्य करते हुए आमलोगों के बीच भरोसे का ब्रांड बन चुकी है । ब्रांच टेक्निकल मैनेजर अतुल श्रीवास्तव ने कंपनी की सर्विसेज एवं गुणवत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। इस सम्मान समारोह में रिटेलर बंधुओं को हीरो बाइक, ओकाया स्कूटी, लैपटॉप, ए सी, मोबाइल,वाशिंग मशीन सहित ढेरो सामान वितरित किया गया। कार्यक्रम के शोभा बढ़ाने के लिए रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
ब्रांच हेड अजय यादव, नीरज शुक्ला ने सभी रिटेलर एवं डीलर बन्धूओ का धन्यवाद करते हुए एमपी बिरला सीमेंट के सेल्स प्रमोटर और जय बाबू गुप्ता एवं सौरव गुप्ता के प्रति आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम की सराहना की।
इस कार्यक्रम में कंपनी के अधिकारी अरुण तिवारी शशांक तिवारी प्रदीप कुमार यादव राजेश चंदन शुभम कुलदीप अखिलेश प्रदीप कृष्ण आदि भी मौजूद रहे ।
संवाददाता प्रयागराज से