कोरांव ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत महुली में ग्रामीणवासी 5 वर्षों से हैं परेशान जनता को नहीं मिला सरकारी योजनाओं का फायदा
प्रयागराज,
कोरांव के ग्राम पंचायत महुली गाँव में पाँच वर्षो में नहीं हुआ कोई बिकास!
वहीं मीडिया टीम पहुंची एक ढकहारो की बस्ती में जिस बस्ती में आज तक लगता हैं कोई अधिकारी नेता और शासन प्रशासन लगता हैं गये ही नहीं!
वहीं बड़ी बड़ी बाते करने वाली सरकारों के वादे इस गाँव को देखकर फेल नजर आते हैं आओ दिखाते हैं यहाँ का नजारा,
ना नाली का पता ना लाकिंग खरंज्जे के पता सारा पानी घुसता हैं इन गरीबों के घरो में रहने को मकान नहीं और पहनने को तन में कपडे नहीं गाँव के गरीबों से मिलो तब जानो के सारा हाल इस बस्ती और गाँव का हाल हुआ बेहाल!
यहाँ किसी को ना शौचालय मिले ना मिला आवास जिनका नाम आया सूची में नाम काटकर प्रधान ने 10 हजार, 20 हजार की मोटी रकम लेकर दुसरो को दें दिया यहाँ का गरीब परेशान,
यहाँ का प्रधान ही CM और प्रधानमंत्री बना बैठा हैं सारा बिकास का रुपया ही डकार जा रहा हैं ना बिधवा और ब्रद्धा पेंशन मिलती हैं यहाँ इस बस्ती में मचा हैं हाहाकार!
उजागर किया समाज सेवी राजू पाण्डेय और योगीन्दर पाण्डेय ने!
मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से सभी महिलाएं और किसान मजदूर लगा रहे हैं गुहार, 380 लोगों का परिवार हैं यह बस्ती जो निहेत गरीब परिवारों में आते हैं, महिलाएं लाजकाई बिधवा, अंन्नाररकली, बिकलांग, टंकी देवी, चंद्रकांली, करिश्मा, किशुन, राजेश, राजिक, कुर्तन, बुधसेन, किरण, तूफानी, सुनीता, छोटकी, दयाशंकर, बिटोला, रेखा देवी, सुनीता, गायत्री, अनार कली, कलुटिया, बिचौनी, रामजीत, सोमरदेवी इत्यादि सैकड़ों महिलाएं ग्रामीण वासी रहे मौजूद!