महिला आयोग की मा0अध्यक्ष ने महिला जनसुनवाई में सुनी पीड़ित महिलाओं की समस्याएं

0

 महिला आयोग की मा0 अध्यक्ष ने महिला जनसुनवाई में सुनी पीड़ित महिलाओं की समस्यायें


महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनते हुए त्वरित कार्यवाही करने के दिए निर्देंश

चौपाल लगाकर पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित कराये जाने के दिए निर्देश

माननीय अध्यक्ष ने कटरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण, तीन गर्भवती माताओं की गोद भराई व दो बच्चों का किया अन्नप्राशन संस्कार

राजकीय महिला शरणालय, जिला महिला चिकित्सालय एवं वन स्टाप सेंटर का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवसथायें चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने के दिए निर्देश

    उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा0 अध्यक्ष डॉ0 बबीता सिंह चौहान एवं मा. सदस्य श्रीमती गीता विश्वकर्मा जी के द्वारा बुधवार को सर्किट हाऊस में जनसुनवाई की गयी। जनसुनवाई में पुलिस विभाग से सम्बंधित, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, अवैध कब्जे से सम्बंधित शिकायतों सहित कई अन्य शिकायतें सुनवाई के लिए आयी। उन्होंने कहा कि महिला आयोग का गठन पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए ही हुआ है। यदि किसी महिला को न्याय मिलने में कोई परेशानी आ रही है तो वे अपनी समस्या को लेकर महिला जनसुनवाई में जरूर आये। जनसुनवाई में पीड़ित महिलाओं की पूरी सहायता की जायेगी। महिला जनसुनवाई में कुल 26 प्रकरण सुनवाई के लिए आये। मा0 अध्यक्ष महोदया ने सभी विभागों को अपने कार्यालय में शिकायत पेटिका लगाने के लिए कहा है। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा कि यदि कोई महिला अपनी शिकायत लेकर पुलिस थाने आती है, तो उसकी शिकायत को गम्भीरता के साथ सुनते हुए नियमानुसार शीघ्रता से कार्यवाही करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले, यह सुनिश्चित किया जाये। चौपाल लगाकर पात्र व्यक्तियों को योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए पात्र व्यक्तियों को योजनाओं के लाभ लाभान्वित कराये जाने के लिए कहा है।  

 जनसुनवाई में प्रार्थिनी ज्योति पुत्री सुनील कुमार निवासी 9 पोनप्पा रोड थाना कैण्ट दबंगो के द्वारा परेशान किये जाने तथा पुलिस से शिकायत पर कोई कार्रवाई न होने की शिकायत की, जिसपर मा0 अध्यक्ष महोदया ने सम्बंधित को प्रकरण की जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा है। श्रीमती निशा देवी पुत्री हरिप्रसाद निवासिनी ग्राम ढोकरी अम्बेडकर नगर, थाना हण्डिया ने अपने पति संजय कुमार द्वारा बगैर प्रार्थिनी को तलाक दिये अपने परिवार वालो के सहयोग से दूसरी शादी कर लेने की शिकायत की, जिसपर मा0 अध्यक्ष महोदया ने प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।  

मा0 सदस्या ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई महिला अगर शिकायत लेकर थाने में जाती है, तो पूरी गम्भीरता/संवेदना के साथ महिलाओं की शिकायतों को सुनते हुए आवश्यक कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता को संतुष्ट किया जाये। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने कहा कि महिला जन सुनवाई में आने वाले शिकायती प्रकरणों के निस्तारण की मानिटरिंग सुनवाई के बाद नियमित रूप से आयोग के स्तर पर की जाती है इसलिए प्रकरणों को बेवजह लम्बित करने तथा पीड़ित महिलाओ को न्याय दिलाने में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सर्वजीत सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

इसके पूर्व माननीय अध्यक्ष महोदया के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र कटरा बख्तियारी का निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया। उन्होंने तीन गर्भवती माताओं श्रीमती आरती मौर्य, श्रीमती कंचन एवं श्रीमती संध्या सिंह की गोद भराई व दो बच्चों कुशल और अनन्या का अन्नप्राशन संस्कार किया गया। उन्होंने केंद्र पर उपस्थित बच्चों को फल वितरित किया। अध्यक्ष महोदया ने गर्भवती महिलाओं कोे खान-पान तथा अपनी देखभाल एवं 6 वर्ष पूर्ण बच्चों के ऊपरी आहार के बारे में भी जानकारी प्रदान की। अध्यक्ष महोदया ने केंद्र पर पोषाहार से निर्मित रेसिपी स्टॉल की सराहना की। बच्चों के द्वारा भावगीत के माध्यम से अध्यक्ष महोदया का स्वागत किया गया, कुछ बच्चों द्वारा अलग से भाव गीत सुनाए गए तथा एक बच्चे द्वारा क्राफ्ट बनाकर प्रस्तुत किया। अध्यक्ष महोदया ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्षेत्र में कोई भी बच्चा पंजीकरण से ना छूटे इस बात का विशेष ध्यान दें। उन्होंने मिशन समर्थ के अंतर्गत जिलाधिकारी महोदय द्वारा कराए गए 9 दिव्यांग बच्चो की करेक्टिव सर्जरी की प्रशंसा की। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्य गीता विश्वकर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस प्रयागराज, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर प्रथम व केंद्र की मुख्य सेविका आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिका उपस्थित रही।


जनसुनवाई के उपरांत राजकीय महिला शरणालय, जिला महिला चिकित्सालय एवं वन स्टाप सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर सभी आवश्यक व्यवसथायें चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने के निर्देश दिए है।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top