दबंग ने पत्रकार के घर पर चढ़कर दी जान से मारने की धमकी।
प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र गंगोत्री नगर डांडी में पत्रकार अभिनव मिश्रा के पड़ोस का ही दबंग प्रवृत्ति का शीलू सिंह दरवाजे पर लात मारते हुए पत्रकार और उसकी पत्नी रुचि मिश्रा को जान से मारने की धमकी दिया पूर्व में भी उपरोक्त दबंग के परिवार के विरूद्ध पत्रकार द्वारा मुकदमा पंजीकृत करवाया था।
उक्त घटना के संबंध में थाना नैनी में पत्रकार की पत्नी रुचि मिश्रा ने शीलू सिंह और किरन सिंह के विरूद्ध लिखित तहरीर दिया और धमकी का विडियो भी उपलब्ध कराया इसके बावजूद भी मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है
वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी वैभव सिंह का इस कहना है कि घटना संज्ञान में है जांचकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।