प्रयागराज मां त्रिवेणी संगम सेवा संस्था कटघर द्वारा असहाय परिवार कन्या विवाह आर्थिक सहायता किया गया
प्रयागराज मां त्रिवेणी संगम सेवा संस्था कटघर प्रयागराज द्वारा गरीब असहाय परिवार में कन्या विवाह के लिए संस्था द्वारा 5100/रूपए दो साड़ी एक सलवार सूट एवं वर के लिए कपड़े एवं घरेलू बर्तन के साथ आथिर्क सहायता हेतु दान मां त्रिवेणी संगम सेवा संस्था कटघर प्रयागराज द्वारा दिया गया इस अवसर पर समिति के समस्त पदाधिकारी गण को कन्या के परिवार ने प्रणाम करते हुए धन्यवाद किया इस मौके पर समिति के मुख्य उपस्थित वरिष्ठ उपसचिव श्री राजेन्द्र प्रसाद जी वरिष्ठ सदस्य घनश्याम जयसवाल उपाध्यक्ष श्री मति रतन श्रीवास्तव उपाध्यक्ष श्री मति सुनीता पाल श्री राजकुमार जायसवाल सुश्री निशा यादव जी आदि सदस्य गण सहयोग प्राप्त हुआ एवं सभी सम्मानित सदस्य गण उपस्थित हो कर कन्या को आशीर्वाद शुभकामनाएं दी।