पूर्व कलेक्टर श्री अढायच का विदाई समारोह एवं नवागत कलेक्टर का स्वागत समारोह सम्पन्न

0

               https://abhaykesaath.com

 बैंक कर्मचारियों का रवैया संवेदनात्मक रहना चाहिए-कलेक्टर श्री अढायच

पूर्व कलेक्टर श्री अढायच का विदाई समारोह एवं नवागत कलेक्टर का स्वागत समारोह सम्पन्न



https://abhaykesaath.com

सीहोर, । सभी बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों का किसानों और ग्राहकों के लिए संवेदनात्मक रवैया होना चाहिए। यदि कोई भी अपनी समस्या लेकर आया है तो उसे बार-बार न आना पडे, इसके लिए उसे सही जानकारी देकर और उसके कार्य की समयसीमा बताकर संतुष्ट करने का प्रयास किया जाना चाहिए। सहकारी बैंक से अधिकतर किसान व ग्रामीणजन जुडे हुए हैं इसलिए उनकी हरसंभव सहायता की जाना चाहिए ताकि उन्हें किसी भी बात के लिए परेशान न होना पडे क्योंकि हमारा मुख्य उद्धेश्‍य सहकारिता के माध्यम से संर्वागीण विकास का है।

उक्त आशय के उदगार पूर्व कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री प्रवीणसिंह अढायच ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक परिसर के सभाकक्ष में आयोजित विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री अढायच के स्थानांतरण पर बैंक में विदाई समारोह एवं नवागत कलेक्टर व बैंक प्रशासक श्री बालागुरू के. का स्वागत समारोह आयोजित किया गया था। कलेक्टर श्री अढायच ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार की अनेक जनहितकारी योजनाएं चल रही है जिनमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा, लाडली बहना योजना सभी में सीहोर जिला सहकारी बैंक ने व्यवसायिक बैंको की तुलना में बेहतर तरीके से कार्य कर अपने उपयोगिता को साबित किया है और इसके साथ किसानों की फसलों की खरीदी के बाद त्वरित  भुगतान और समय पर किसानों को खाद-बीज उपलब्ध कराने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। कलेक्टर श्री अढायच ने उपार्जन कार्य से जुडे सभी अधिकारियों के टीम भावना से कार्य करने और बैंक के सभी संस्था कर्मचारियों एवं बैंक के सीईओ श्री पी.एन. यादव की कार्यशैली की सराहना करते हुए किसानों एवं ग्राहकों के हित में इसी प्रकार सतत लगन से कार्य करने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर नवागत कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने अपने स्वागत के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए पूर्व कलेक्टर श्री अढायच द्वारा किए जा रहे सहकारिता से संबंधित उत्कृष्ट कार्यो को आगे बढाने के लिए अपनी ओर से पूर्ण प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक का दायरा बढ़ा है, इसके माध्यम से हम समाज के हर वर्ग से जुड़कर उन्हें लाभ पहुंचा सकते हैं, इसके लिए हमें बैंक हित के साथ-साथ ग्रामीणों के हितों का भी ध्यान रखना है, बैंक कर्मचारी अपनी ओर से सहकारिता के क्षेत्र में अच्छा कार्य करें, कोई भी समस्या होने पर उसका निराकरण कराया जाएगा। इस अवसर पर उपायुक्त सहकारिता श्री सुधीर कैथवास ने सम्बोधित करते हुए पूर्व कलेक्टर श्री अढायच की सराहना करते हुए उनसे जुडे संस्मरणों को साझा किया। बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.एन. यादव ने अपने स्वागत भाषण में बैंक के कार्यो में श्री अढायच द्वारा दिए गए सहयोग की प्रशंसा की और नवागत कलेक्टर श्री बालागुरू के. को विश्‍वास दिलाया कि बैंक एवं पूरा सहकारी स्टाफ भरसक प्रयास कर उनके नेतृत्व में सहकारी क्षेत्र के माध्यम से आम जन के लिए श्रेष्ठता से कार्य करता रहेगा। श्री यादव ने नवागत कलेक्टर एवं पूर्व कलेक्टर का स्वागत कर उन्हें शाल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट किया।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों में जिला विपणन अधिकारी श्री प्रशांत वामनकर, वेयरआउस प्रबंधक श्री सूर्यवंषी, नागरिक आपूर्ति निगम प्रबंधक श्री पंडित हित बैंक अधिकारी-कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन सहायक प्रबंधक श्री मनोज शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में स्नेह भोज का आयोजन भी किया गया।

                https://abhaykesaath.com

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top