गणतंत्र दिवस पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
सीहोर,। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीहोर प्रधान कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बैंक प्रधान कार्यालय में जिला कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री प्रवीणसिंह अढाइच द्वारा समारोहपूर्वक तिरंगा फहराया गया। स्वतंत्रता दिवस पर बैंक परिसर में फूलों की आकर्षक रंगोली बनाई गई जो सबके आकर्षण का केन्द्र बनी रही। इसके पूर्व बैंक परिसर में जगमगाती रोशनी से साजसज्जा भी की गई।
गणतंत्र दिवस पर बैंक प्रधान कार्यालय में कलेक्टर श्री अढाइच ने ध्वजारोहण किया और सभी कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर उपायुक्त सहकारिता श्री सुधीर कैथवास और बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.एन.यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभी ने उत्साह से राष्ट्रगान गाया। इसके पश्चात मीटिंग हाल में हुए कार्यकम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.एन. यादव ने सभी कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बैंक हित में पूरी लगन और निष्ठा से लगातार कार्य करने के लिए प्रेरित किया। अपने विचार रखे एवं अपनी प्रस्तुति से स्वतंत्रता दिवस समारोह को उत्साहपूर्ण बना दिया। इस मौके पर बैंक कर्मचारियों में प्रभारी शाखा प्रबंधक हनीफ खान, अनिल सोलंकी, स्थापना अधीक्षक श्री प्रदीप उपाध्याय, मंसूरअली, श्रीमति रजनीगंधा राठौर, विजय राठौर, कृष्णमोहन वर्मा, प्रदीप गौतम, मनोज वर्मा, उदयसिंह राजपूत, महेश यादव, श्रीमति रचना गौतम, किश्वर खान, नितीश मेहता, प्रदीप राठौर, अंकुर परदेशी, देवर्षि माहौर, उमा त्यागी, मानसी वैद्य, सचिन व्यास, नंदिनी नामदेव, गंगाप्रसाद मीना, उमेश शर्मा, मुकेश मुकाती, गिरजेश कर्ण, जेपी शर्मा आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर बैंक कर्मचारियों को स्वल्पाहार के पश्चात मिठाई का वितरण भी किया गया। बैंक में हुए कार्यक्रम की विधिवत तैयारियां की गई थी एवं सभी कर्मचारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए जिनका सभी ने पूर्ण सजगता से निर्वहन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमति रचना गौतम ने किया एवं अन्त में आभार प्रदर्शन श्री संजय भावसार द्वारा किया गया।
सीईओ श्री पीएन यादव को प्रदेश स्तरीय सम्मान
गणतंत्र दिवस पर पुलिस परेड ग्राउंड में हुए कार्यक्रम में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सीहोर के सीईओ श्री पी.एन. यादव को सीएम हेल्पलाईन 181 में जिले में सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए कलेक्टर श्री प्रवीणसिंह अढाइच ने सम्मानित किया। श्री यादव का चयन प्रदेश स्तर से सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए किया गया है। सम्मान कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक शुक्ला एवं सीहोर विधायक श्री सुदेश राय प्रमुखता से उपस्थित रहे। सम्मान कार्यक्रम में श्री यादव को ट्राफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि सीईओ श्री यादव ने अपनी पदस्थापना के बाद से ही सीहोर बैंक की कायापलट कर दी है, पूर्ण सजगता और निष्ठा से कार्य कर श्री यादव ने अल्पकाल में ही सभी कर्मचारियों के बीच अपनी
(अभय के साथ)राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र
वरिष्ठ संपादक:शेखर सक्सेना:
की रिपोर्ट भोपाल मध्य प्रदेश
PMN24 NEWS MEDIA AGENCY