खेल से ही शारीरिक एवं मानसिक विकास संभव: प्रधानाचार्या अंजली गुप्ता
मॉ गंगा पब्लिक स्कूल मे चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
सिरसा : क्षेत्र के खानपुर स्थित मॉ गंगा पब्लिक स्कूल मे बुधवार कि सुबह खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्या अंजली गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काट किया। उन्होंने कहा कि खेल से बच्चो के चेहरे पर निखार आती है। खेलकूद से ही शारीरिक एवं मानसिक विकास संभव है। उक्त ने कहा कि चार दिवसीय प्रतियोगिता के समापन के दिन प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ती पत्र एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया जायेगा। वहीं पहले दिन क्रिकेट,म्यूजिकल चेयर,स्किपिंग,बैटमिंटन कि प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। जिसमें प्रतिभागी बच्चोँ ने दमखम् के साथ अपना हुनर दिखाया। वहीं प्रतियोगिता के दौरान जुटी भीड़ ने भी बच्चों कि जमकर सराहना किया। इस मौके पर प्रबन्धक योगेश गुप्ता, उप प्रधानाचार्या निकिता शुक्ला, एचओडी तनु पाण्डेय, रेखा शुक्ला, खुशी यादव,संध्या यादव, अजीर कुमार, राजेश कुशवाहा, अवधेश शुक्ला, रजत पाठक, मीरा, सोनी, शालिनी, आकांक्षा पाण्डेय, फातिमा तहजीब, राजेश सहित स्कूल के तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं व बच्चे उपस्थित रहे।