एस आर के डी पब्लिक स्कूल डांडी बजार प्रयागराज में बाल मेला 14 नवम्बर बच्चों ने बड़ी धूमधाम से मनाया
एसआरकेडी पब्लिक स्कूल, दांडी बाजार, प्रयागराज में बाल मेला 14 नवंबर बाल दिवस को लगाया गया, जिसमें बच्चों ने चाउमीन, पास्ता, मोमो, कस्टर्ड, पानी पूरी, चाय आदि के स्टॉल लगाए, जिसको बच्चों ने खुद अपने माता-पिता की मदद से बना कर लाए और स्टॉल लगाया, शिक्षकों और अभिभावकों ने सभी स्टॉल के खाने को आनंद लिया, स्कूल प्रबंध द्वार भी बच्चों को बाल दिवस के उपलक्ष्य पर म्यूजिकल चेयर का गेम कराया गया और रिंग गेम भी कराया गया और साथ ही सभी बच्चों को गिफ्ट भी दिया l एसआरकेडी पब्लिक स्कूल के सभी बच्चों और शिक्षकों ने खूब आनंद लिया जिस्में स्कूल प्रबंधक अश्वनी कुमार, संयोजक शिल्पा हीरा, शिक्षिका प्रिया, आशा, गुलिस्ता, दिव्या, पूर्णिमा, आभा, नाज़, फलक, लक्ष्मीकांत व सभी अभिभावक गण मौजुद थे।एस आर के डी पब्लिक स्कूल डांडी बजार प्रयागराज में बाल मेला 14 नवम्बर बच्चों ने बड़ी धूमधाम से मनाया
नवंबर 14, 2024
0