उर्वरक निरीक्षकों की गठित संयुक्त टीम द्वारा प्रतिष्ठानों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

0

 उर्वरक निरीक्षकों की गठित संयुक्त टीम द्वारा 54 प्रतिष्ठानों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

संदिग्ध उर्वरक के 18 नमूनें ग्रहीत कर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया गया

आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर सोरॉव क्षेत्र के 03 उर्वरक विक्रेताओं को कारण बताओं नोटिस निर्गत किया गया

मे0आदित्य मित्तल फर्टिलाइजर्स-सोरॉव के प्रतिष्ठान पर अनियमितता पाये जाने पर उर्वरक विक्रेता का लाइसेन्स तत्काल प्रभाव से किया गया निलम्बित

     रबी फसलों की बुवाई प्रारम्भ होने के दृष्टिगत कृषकों को गुणवत्तायुक्त एवं निर्धारित

मूल्य पर फास्फेटिक उर्वरकों (डी0ए0पी0/एन0पी0के0) की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार, जिलाधिकारी महोदय, प्रयागराज के आदेश से उर्वरक निरीक्षकों की गठित संयुक्त टीम द्वारा, जिसमें उप कृषि निदेशक, प्रयागराज के नेतृत्व में सदर एवं हण्डिया तहसील के क्षेत्र, जिला कृषि अधिकारी के नेतृत्व में सोरॉव एवं फूलपुर तहसील क्षेत्र  जिला कृषि रक्षा अधिकारी के नेतृत्व में बारा तहसील क्षेत्र में, भूमि संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व में करछना एवं मेजा तहसील क्षेत्र में तथा अपर जिला कृषि अधिकारी के नेतृत्व में कोरॉंव तहसील क्षेत्र में स्थित शीर्ष संस्थाओं, साधन सहकारी समितियों, निजी क्षेत्र उर्वरक के विनिर्माताओं, थोक स्टाकिस्ट एवं फुटकर विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों/गोदामों पर एक साथ आकस्मिक छापा डालकर स्टाक पंजिका के आधार पर स्टाक का सत्यापन एवं सघन निरीक्षण की कार्यवाही की गयी। उक्त गठित संयुक्त टीमों द्वारा जनपद के कुल  54 प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा संदिग्ध उर्वरक के 18 नमूनें ग्रहीत कर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला में प्रेषित किया गया। जिला कृषि अधिकारी, प्रयागराज द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर सोरॉव क्षेत्र के 03 उर्वरक विक्रेताओं को मौके पर ही कारण बताओं नोटिस निर्गत किया गया तथा मे0आदित्य मित्तल फर्टिलाइजर्स-सोरॉव के प्रतिष्ठान पर अनियमितता पाये जाने पर 01 उर्वरक विक्रेता का लाइसेन्स तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी श्री के0के0 सिंह ने दी है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top