त्रिवेणी संगम सेवा समिति महेवा प्रयागराज के तत्वाधान में आज महेवा वार्ड संख्या एक भैरव बाबा के मंदिर पर sdm हॉस्पिटल व ट्रामा सेंटर लेप्रोसी चौराहा प्रयागराज के सौजन्य से निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया
जिसमें लगभग 180 मरीजो ने चेकअप करवाया और निशुल्क दवा प्राप्त की.
इस अवसर पर त्रिवेणी संगम के सभी प्रमुख सेवक व सेविका उपस्थित रहें....स्वामी नाथ त्रिपाठी,दिनेश यादव, प्रदीप भारतीय,विजय रावत, जूही सक्सेना, प्रीती सोनकर,सरिता पटेल,मोहित निषाद, राजेश निषाद,संजीव सक्सेना,अशोक सोनकर, गुड्डू निषाद, शिवानी चंद्रा,टारजन कुमार,, सूरज कुमार, धर्मेन्द्र भारतीय आदि सम्मानित सदस्य गण उपस्थित रहे