*बिजली विभाग के चेकिंग अभियान में 22 व्यक्ति बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए*
प्रयागराज जिले के करेली उपकेंद्र क्षेत्र अंतर्गत बृहस्पतिवार दिनांक 26 सितंबर को विद्युत विभाग ने बिजली चोरी रोकने के लिए मेहतार कॉलोनी रसूलपुर व गौस नगर खंड- 2, में बिजली चेकिंग अभियान चलाया। अभियान से मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने कई लोगों को बिजली की चोरी करते हुए पकड़ लिया।
नगर क्षेत्र में लगातार बिजली चोरी हो रही है। इसे रोकने के लिए बिजली विभाग के करेली उपकेंद्र के उपखंड अधिकारी राजवीर सिंह कटारिया के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को रसूलपुर मेहता कॉलोनी व गौस नगर के में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। बिजली विभाग की कार्यवाही से मोहल्ले में हड़कम मच गया। इस दौरान रसूलपुर में अवर अभियंता साबिर अली की की देखरेख में 12 व्यक्तियों को और गौसनगर में अवर अभियंता प्रमोद कुमार कश्यप की देख रेख में 10 तथा अकबरपुर में अभिनव कुमार अवर अभियंता के द्वारा दिन में कटिया लगाकर एक एसी के साथ अन्य उपकरण लगाए लोग को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया
बिजली विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से अपील की कि बिजली चोरी न करें अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। ईमानदारी से बिजली का उपयोग करें। समय पर बिजली का बिल अदा करें। चेकिंग अभियान के दौरान अवर अभियंता साबिर अली अभिनव कुमार प्रमोद कुमार रंजीत मसू सहित अन्य उमेश निषाद संविदा कर्मी आदि रहे मौजूद