जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाढ़ आपदा से बचाव हेतु राज्य स्तरीय माॅक एक्सरसाइज का किया गया आयोजन

0

 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाढ़ आपदा से बचाव हेतु ‘‘राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज’’ का किया गया आयोजन

मॉक एक्सरसाइज के अन्तर्गत बाढ़ पीड़ितों एवं बाढ़ से प्रभावित पशुओं एवं आम जनमानस को रेस्क्यू करके कैसे बचाव किया जा सकता है, का  किया गया रिहर्सल/मॉकड्रिल

     जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम क्षेत्र के वी.आई.पी घाट पर जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के तत्वाधान में राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। जिसके तहत कोई आपदा आती है, तो कितना जल्दी उससे बचाव किया जा सकता है, के बारे में मॉक एक्सरसाइज के माध्यम आम जनमानस एवं वार्डेन्स को जानकारी दी गयी। ई0ओ0सी बाढ़ द्वारा बताया गया कि अतिवृष्टि के कारण धूस्सा घाट पर जलस्तर बढ़ रहा है संगम किला के पास नाव पलट गयी, जिसके बचाव के लिए एस0डी0आर0एफ0, जल पुलिस, पी0ए0सी0 की टीमे एवं आर्मी की टीम घटना स्थल के लिए रवाना कर बाढ़ पीड़ितों एवं बाढ़ से प्रभावित पशुओं एवं आमजनमानस को रेस्क्यू करके कैसे बचाव किया जा सकता है, का रिहर्सल/मॉकड्रिल किया गया। सेना के जवानों एवं गोताखोरों की मदद से खोज एवं बचाव कार्य सम्पादित किया गया, जिसके पश्चात प्रभावित व्यक्तियों एवं पशुओं को मेडिकल कैम्प पर पहुंचाया गया एवं कैम्प पर उपस्थित चिकित्सकों द्वारा बाढ़ प्रभावित पशुओं एवं व्यक्तियों का इलाज का रिहर्सल किया गया।



 इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री विनय कुमार सिंह, कर्नल श्री विकास खरे, मेजर श्री विनोद भलोटिया, होमगार्ड टीम, चीफ वार्डन श्री अनिल कुमार, उप नियन्त्रक नीरज मिश्र, एडी़सी(गजटेड) राकेश कुमार तिवारी जल पुलिस के नेतृत्व में एस0डी0आर0एफ0 व उनकी टीम, पी0ए0सी 4 वी बटालियन, पी0ए0सी 42 वी बटालियन, मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय से डॉ0 संजय बरनवाल व उनकी टीम, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी कार्यालय से डॉ0 प्रेम कुमार सिंह, डॉ0 एम0पी0 सिंह व उनकी टीम आपदा प्रबंधन सहायक श्री अन्तिम कुमार, पूर्व जल पुलिस निरीक्षक कड़ेदीन यादव, सिविल डिफेंस के स्टाफ आफिसर एवं वालंेटियर्स वार्डेन सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top