*डॉ वैशाली जैन ने ध्यान और योग के माध्यम से स्वदेश सेवा संस्थान के बच्चों को जागृति किया*
होटल piccaso सिविल लाइंस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टीना मां महा मंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा, डॉ कृतिका अग्रवाल निर्देशिका वात्सल्य हॉस्पिटल, डॉ विनीता यादव रजिस्टार रज्जू भैया विश्वविद्यालय, एवं राजेंद्र मिश्रा भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज जिला अध्यक्ष की उपस्तिथि रही।
कार्यक्रम में डॉ वैशाली जैन द्वारा बच्चों को योगा , मेडिटेशन और इनसे संबंधित अनेक जानकारी दिया गया।डॉ कृतिका जी द्वारा बच्चो को गुड टच और बैड टच के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वदेश सेवा संस्थान के संस्थापक सचिन सिंह राजकुमार, स्नेह इंडिया फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रियंका परासर जी की उपस्थिति रही।
साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वदेश सेवा संस्थान के सदस्य के रूप में हिमांशु पांडेय, विंध्यवासिनी, शिवम, अनमोल, केतन, देव, करन माधवानी, निशा, स्वाति पलक, रुद्रांश की उपस्तिथि रही।