प्रयागराज त्रिवेणी संगम सेवा समिति महेवा प्रयागराज द्वारा ठण्डा शरबत वितरण किया गया
प्रयागराज में त्रिवेणी संगम सेवा समिति महेवा प्रयागराज द्वारा टी सी आई दुर्गा मंदिर के पास शरबत वितरण किया गया समिति द्वारा इस प्रखण्ड गर्मी में शीतल शरबत को क्षेत्र वासियों एवं आने जाने वाले सभी सम्मानित जन ठण्डा शरबत पीकर राहत महसूस कियावहीं शीतल शरबत बच्चे महिला बुजुर्ग स्कूल के बच्चे इस गर्मी में ठण्डा शरबत पीकर राहत महसूस किया वहीं त्रिवेणी संगम सेवा समिति के दिनेश यादव ने बताया कि हमारी त्रिवेणी संगम सेवा समिति महेवा प्रयागराज द्वारा समय-समय पर समाज में गरीब असहाय और क्षेत्रीय समाज के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं
हमारी समिति द्वारा हर साल की तरह सर्वजातिय सामूहिक कन्या विवाह 26 फरवरी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है आप सभी त्रिवेणी संगम सेवा समिति प्रयागराज में समय से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं समिति द्वारा समय-समय पर वृक्षारोपण किया जाता रहा है और ब्लड डोनेशन देकर देश में भागीदारी निभाने की कार्य में हमेशा तैयार रहती है इस भीषण गर्मी में ठण्डा शरबत बांटते हुए कहा कि हम सभी को इस तरह के छोटे बड़े कामों में एक जुट होकर आपस में मिल कर आगे आना चाहिए
इस शरबत वितरण कार्यक्रम में त्रिवेणी संगम सेवा समिति महेवा प्रयागराज के सभी सम्मानित सदस्य गण उपस्थित होकर अपनी अपनी भूमिका को अच्छे से निभाया समिति के दिनेश यादव ने सभी सम्मानित सदस्य का अभार व्यक्त करते हुए कहा यह समिति किसी एक से नहीं चलेगी हम सभी को हमेशा कन्धे से कन्धा मिलाकर हर वक्त हर समय तैयार रहना है और हर वर्ष की तरह आगामी 26 फरवरी 2025को हम सब मिलकर सामाजिक सामूहिक विवाह कार्यक्रम को अच्छे से पूर्ण करेंगे यही हमारी त्रिवेणी संगम सेवा समिति के हर सम्मानित सदस्य का प्रण है