जनपद कौशांबी से बड़ी खबर
चरवा थाना अंतर्गत ग्राम बरेठी कमालपुर का पूरा मामला
पत्नी ने दी अपने ही पति के परिवार को जान से मारने की धमकी और लगवा रही है कोर्ट कचहरी में चक्कर पीड़ित पति और उसका परिवार हो चुका है परेशान और लग रहा है न्याय की गुहार पत्नी ने अपने आशिक के चक्कर में कर रखा है अपने ससुराल वालों पर जुल्म
संजना देवी, सुरेश की लड़की सुधवर पहाड़पुर में, लव मैरिज द्वारा कुलदीप सरोज के साथ हुई थी सन ऑफ़ शुकुल सरोज, सन 2019 में हुई थी इस तारीख से संजना देवी ने अपनी सास ससुर देवर देवरानी को परेशान करना चालू कर दिया था बराबर एक ही धमकी देती कि अगर तुम मुझको परेशान करोगे या मेरी बात नहीं मानोगे तुमको दहेज प्रथा में फसा दूंगी पूरा परिवार जेल में जाकर चक्की पीसोगी इसी के दौरान 1 वर्ष ही नहीं बिता संजना ने अपना खेल दिखा दिया 2020 में 8 महीने में कोरी ब्रदर के साथ ससुराल से भाग रही थी जिसकी सूचना ससुराल वालों ने लड़की के मां-बाप को बताया एवं 112 नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई मौके पर पुलिस की दो गाड़ियां आई उसके बाद गांव के प्रधान के सामने दोनों प्रक्ष का सुला समझौता हुआ, लड़के वाले तब से आज तक कोर्ट कचहरी पुलिस का चक्कर काट रहे हैं
लड़का एवं परिवार प्रशासन से लगा रहा है मदद की गुहार