विज्ञप्ति
ड्राइविंग लाइंसस के स्लॉट के सम्बन्ध में समस्त आवेदकों को सूचित किया जाता है कि अपर परिवहन आयुक्त (आई०टी०) महोदय, उ०प्र० लखनऊ के पत्र संख्या 16550 से0/2024-71 कं० से० (सा०टा० फो०) 0)/12-1v / लखनऊ, दिनांक 30.05.2024 के द्वारा यह अवगत कराया गया है कि मेसर्स स्मार्ट चिप प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वर्तमान में संचालित सारथी साफ्टवेयर वर्जन को अपग्रेड कर वर्जन 2 में अपडेट करने हेतु 02 दिन कमशः 02.06.2024 (रविवार) एवं 03.06.2024 (सोमवार) को लाइसेंस सम्बन्धी समस्त कार्य वाधित रहेंगे। अतः दिनांक 03.06.2024 (सोमवार) के लाइसेंस सम्बन्धी समस्त स्लाटों को दिनांक 04.06.2024 (मंगलवार) को रिशड्यूल किया जा रहा है जिसकी सूचना आवेदक द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बर पर पहुँच जायेगी। कृपया तदनुसार अवगत होते हुये अपने लाइसेंस सम्बन्धी कार्य कराना सुनिश्चित करें।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), प्रयागराज।
कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), प्रयागराज।
पत्रांक: ।\\ / सा०प्रशा०/प्रेस विज्ञप्ति / 2024,
दिनांक 31.05.2024
प्रतिलिपि- निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित- 1. सम्भागीय परिवहन अधिकारी महोदय, प्रयागराज।
2. प्रधान सम्पादक, दैनिक हिन्दी समाचार पत्र दैनिक जागरण/अमर उजाला/हिन्दुस्तान को इस आशय से प्रेषित कि उक्त विज्ञप्ति को जनहित में निःशुल्क प्रकाशित करने का कष्ट करें।
Ma
Scanned with CamScanne
3.5.2024
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), प्रयागराज।
Prayag Raj SE PRAVEEN SHUKLA KI REPORT