मण्डलायुक्त ने मतदाता जागरूकता का संदेश देने के निकाली गयी बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
कार्यक्रम स्थल पर ‘‘मैं 25 मई, 2024 को अवश्य मतदान करूंगा, माई वोट माई पाॅवर’’, लिखे संदेश के साथ बनाये गये सेल्फी प्वाइंट पर मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल, नोडल अधिकारी स्वीपध्मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार, ज्वाइंट मजिस्टेªट श्री अनुभव व जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पी0एन0 सिंह के साथ सेल्फी खिंचवाई। सेल्फी प्वाइंट पर कार्यक्रम में आयें हुए सभी लोगो के द्वारा सेल्फी ली गयी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत ने कहा कि मैं चन्द्रशेखर आजाद की धरती पर आप सभी जोश से भरे हुए प्रयागराजवासियों का स्वागत करता हूं। इस गर्म मौसम में आने वाला यह 25 मई का दिन आपके लिए परीक्षा का दिन है। हमें कोमल व कमजोर नहीं बनना है और दृढ़संकल्प के साथ घर से निकलकर मतदान अवश्य करना है। उन्होंने कहा कि मैं आपके सामने शपथ लेता हूं कि 25 मई को मैं मतदान अवश्य करूंगा, मेरे साथ आप भी शपथ लीजिए कि अपने घरवालों, पड़ोसियों के साथ आप मतदान अवश्य करेंगे। मैं आशा करता हूं कि मतदान करने के लिए लोगो को जागरूक करने हेतु आज आपने यह मशाल जो जलाई है, वह आगे बढ़ेगी और घर-घर जाएंगी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने कहा कि रैली के माध्यम से आप सभी जनपद वासियों को मतदान हेतु जागरूक, प्रेरित व प्रोत्साहित करें कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनायें। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो को मतदाता जागरूकता शपथ दिलायी।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पी0एन0 सिंह के द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वीप कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 01 अप्रैल, 2024 को जो भी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिए है और उन्होंने अभी तक अपना मतदाता सूची में पंजीकरण नहीं कराया है, वे सभी लोग 26 अप्रैल तक अपना नाम मतदाता सूची में अंकित करा सकते है। कार्यक्रम का संचालन राज्य संदर्भ दाता डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त -नगर निगम, सह जि0वि0नि0 श्री एल0बी0 मौर्य, डॉ0 बी0एस0यादव, माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारीध्कर्मचारीगणों सहित भारी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं व विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।