मण्डलायुक ने मतदाता जागरूकता का संदेश देने के लिए निकाली गई बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0

 मण्डलायुक्त ने मतदाता जागरूकता का संदेश देने के निकाली गयी बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना


मण्डलायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के प्रत्येक मतदाता को 25 मई को घरों से निकलकर अपने मताधिकारकाप्रयोगअवश्य करने के लिए कहा
   मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल, नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार व ज्वाइंट मजिस्टेªट श्री अनुभव के साथ मंगलवार को केपी इण्टर कालेज ग्राउण्ड में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत 25 मई को जनपद में होने वाले मतदान में अधिक से अधिक लोगो को मतदान करने के प्रति जागरूक करने हेतु माध्यमिक शिक्षा विभाग के सौजन्य से लगभग 3000 से अधिक मोटर साईकिल/स्कूटी रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली के पूर्व जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक व शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण कतारबद्ध ढंग से खड़े होकर एवं अपने-अपने वाहनों में मतदाता जागरूकता सम्बंधी स्टीकर लगाकर लोगो को अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने तथा अधिक से अधिक लोगो को मतदान किए जाने हेतु प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया। यह मोटर साईकिल/स्कूटी रैली जगततारन गल्र्स इण्टर कालेज, भारद्वाज मुनि आश्रम, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, लल्लाचुंगी चैराहा, बैंक रोड़ चैराहा, भारत स्काउट गाइड, लक्ष्मी चैराहा, कचहरी चैराहा, कचहरी मोड़, लखनऊ रोड़, पुलिस लाईन, धोबीघाट चैराहा, चैधरी चुन्नी लाल चैराहा, एजी आफिस, एकलव्य चैराहा, पत्थर गिरजाघर, सुभाष चैराहा, सिविल लाइन हनुमान मंदिर, हिंदू हाॅस्टल होते हुए पुनः के0पी ग्राउण्ड में समाप्त हुई। कार्यक्रम में साई बंधुओं के द्वारा ‘‘आओ मतदान करें हम’’ व सेंट एंथोनी गल्र्स इण्टर कालेज की छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता सम्बंधी गीत एवं राजकीय गल्र्स इंटर कॉलेज की क्षात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए।




    कार्यक्रम स्थल पर ‘‘मैं 25 मई, 2024 को अवश्य मतदान करूंगा, माई वोट माई पाॅवर’’, लिखे संदेश के साथ बनाये गये सेल्फी प्वाइंट पर मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल, नोडल अधिकारी स्वीपध्मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार, ज्वाइंट मजिस्टेªट श्री अनुभव व जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पी0एन0 सिंह के साथ सेल्फी खिंचवाई। सेल्फी प्वाइंट पर कार्यक्रम में आयें हुए सभी लोगो के द्वारा सेल्फी ली गयी।

   कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत ने कहा कि मैं चन्द्रशेखर आजाद की धरती पर आप सभी जोश से भरे हुए प्रयागराजवासियों का स्वागत करता हूं। इस गर्म मौसम में आने वाला यह 25 मई का दिन आपके लिए परीक्षा का दिन है। हमें कोमल व कमजोर नहीं बनना है और दृढ़संकल्प के साथ घर से निकलकर मतदान अवश्य करना है। उन्होंने कहा कि मैं आपके सामने शपथ लेता हूं कि 25 मई को मैं मतदान अवश्य करूंगा, मेरे साथ आप भी शपथ लीजिए कि अपने घरवालों, पड़ोसियों के साथ आप मतदान अवश्य करेंगे। मैं आशा करता हूं कि मतदान करने के लिए लोगो को जागरूक करने हेतु आज आपने यह मशाल जो जलाई है, वह आगे बढ़ेगी और घर-घर जाएंगी।

     कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने कहा कि रैली के माध्यम से आप सभी जनपद वासियों को मतदान हेतु जागरूक, प्रेरित व प्रोत्साहित करें कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनायें। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो को मतदाता जागरूकता शपथ दिलायी।  

     इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पी0एन0 सिंह के द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वीप कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 01 अप्रैल, 2024 को जो भी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिए है और उन्होंने अभी तक अपना मतदाता सूची में पंजीकरण नहीं कराया है, वे सभी लोग 26 अप्रैल तक अपना नाम मतदाता सूची में अंकित करा सकते है। कार्यक्रम का संचालन राज्य संदर्भ दाता  डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त -नगर निगम, सह जि0वि0नि0 श्री एल0बी0 मौर्य, डॉ0 बी0एस0यादव, माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारीध्कर्मचारीगणों सहित भारी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं व विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top